325 दिनों का सूखा खत्म
शुभमन गिल के लिए यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने 325 दिनों के लंबे अंतराल के बाद वनडे फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म को लेकर चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन इस अर्धशतक के साथ उन्होंने लय में वापसी के पुख्ता संकेत दे दिए हैं। हालांकि गिल इस मुकाबले में 56 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन यह पारी उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहला बड़ा स्कोर
गिल ने इससे पहले अपना आखिरी 50+ स्कोर 20 फरवरी 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बनाया था। उस मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की यादगार शतकीय पारी खेली थी। उस पारी के बाद से गिल एक बड़ी पारी की तलाश में थे, जो आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी हुई।
भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत
न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में गिल का फॉर्म में आना भारत के लिए राहत की बात है। आगामी बड़े टूर्नामेंट्स और विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से गिल का शीर्ष क्रम में रन बनाना टीम के संतुलन को मजबूती प्रदान करता है। शुभमन गिल को हाल ही में उनके खराब फॉर्म के लिए भारत की टी20 टीम से ड्रॉप किया गया था।













