प्राइवेट बाउंसर होंगे तैनात
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘स्टूडेंट और स्टाफ को परिसर के अंदर अनुमति है। लेकिन निजी बाउंसरों की तैनाती सहित पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। किसी भी हाल में कॉलेज परिसर के अंदर किसी भी बाहर के व्यक्ति को एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।’ बता दें पंजाब और सिक्किम का मैच जयपुर में किसी लोकल कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत के अनुभवी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी पंजाब के लिए सिक्किम और गोवा के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
टीवी या ऑनलाइन भी मैच नहीं होगा ब्रॉडकास्ट
जिस तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी मैच ब्रॉडकास्ट नहीं हुए थे। ठीक उसी तरह शुभमन गिल का मैच भी ब्रॉडकास्ट नहीं होने वाला है।
टी20 वर्ल्ड कप में गिल को नहीं मिली जगह
26 साल के शुभमन गिल को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल की एशिया कप से भारत की टी20 टीम में वापसी हुई थी। हालांकि, गिल परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे। वो टीम के उपकप्तान भी थे। बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। उसमें शुभमन गिल का नाम नहीं था। उनको टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।














