शुभांगी अत्रे ने बताया कि उस फैन ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और शांति की कामना कर रहा है, पर उस घटना से एक्ट्रेस डर गईं और पूरा वाकया बताया है। शुभांगी अत्रे ने कहा कि उन्हें फैंस से प्यार है और वो उनके प्यार की कद्र करती हैं, पर कुछ घटनाएं उन्हें डरा देती हैं, जैसे कि हाल ही एक फैन संग एनकाउंटर के दौरान हुआ।
सोसाइटी में घुसा और फिर शुभांगी के घर के दरवाजे पर पहुंचा फैन
शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि कोई बिना परमिशन के मेरी सोसाइटी में घुसकर मेरे गेट तक पहुंच गया है, तो मैं पूरी तरह से हैरान रह गई। यह मेरे लिए बहुत डरावना था। मैं लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, पर इस तरह किसी के घर में घुसना सही नहीं है। कुछ सीमाएं होनी चाहिए।’
वो बोला- बस आशीर्वाद देने और खुशी के लिए आया हूं
शुभांगी ने बताया कि वो फैन बार-बार कहे जा रहा था कि वह उन्हें बस आशीर्वाद देने आया है। वह बस उनकी खुशी चाहता है। शुभांगी बोलीं, ‘वह बार-बार कह रहा था कि मैंने बहुत कुछ सहा है और वह चाहता है कि मैं हेल्दी रहूं और शांत रहूं। मैं भावनाओं को समझती हूं, लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी से समझौता नहीं किया जा सकता।’
शुभांगी बोली- मैं उस वक्त डर गई थी
शुभांगी ने फिर बताया कि कुछ महीनों तक वह बहुत डिस्टर्ब रहीं। उन्हें समझ ही नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करें। शुभांगी बोलीं, ‘मेरी और मेरे परिवार की सेफ्टी पहले आती है। मैं सच में उस वक्त बहुत डर गई थी। हम भले ही कैमरे के सामने काम करते हैं, लेकिन हमारे घर हमारी प्राइवेट स्पेस हैं। और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। फैंस का प्यार अनमोल है, लेकिन यह हमेशा सम्मानजनक और सुरक्षित होना चाहिए।’
शुभांगी अत्रे का करियर, पॉपुलैरिटी और आने वाली फिल्म
शुभांगी अत्रे के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2007 में एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कस्तूरी’, ‘हवन’ और ‘चिड़िया घर’ में काम किया। पर शुभांगी को ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर पॉपुलैरिटी मिली। अब वह फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’ में नजर आएंगी, जो 6 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में निरहुआ, रवि किशन, मुकेश तिवारी और बृजेंद्र काला भी हैं।














