बुधवार को बीएसई पर NALCO के शेयर 3% तक चढ़कर 357.50 रुपये पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी सत्रों में ही शेयर ने 14% का शानदार रिटर्न दिया है। यह उछाल तब आया है जब एल्युमिनियम की कीमतें तीन साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर एल्युमिनियम की कीमत 3,000 डॉलर प्रति टन के पार निकल गई और 3,082 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
शेयर मार्केट में शानदार तेजी, सेंसेक्स 573 अंक ऊपर, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक उछले
क्यों बढ़ रही मांग?
एल्युमिनियम की कीमतों में यह तेजी आपूर्ति में आई कमी के कारण आई है। चीन में एल्युमिनियम गलाने क्षमता पर लगी रोक और यूरोप में बिजली की ऊंची लागत के कारण उत्पादन में आई बाधाओं ने वैश्विक स्तर पर एल्युमिनियम के भंडार को कम कर दिया है। वहीं, निर्माण और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों से लगातार मांग बनी हुई है। इससे एल्युमिनियम की मांग की उम्मीदें मजबूत बनी हुई हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन वजहों से एल्युमिनियम की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर बढ़ने की उम्मीद है। ईवी, कंस्ट्रक्शन, बिजली और डेटा सेंटर से मांग बढ़ रही है।
सितंबर तिमाही में NALCO का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी अवधि के 1,046 करोड़ रुपये की तुलना में 36.7% बढ़कर 1,430 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के 4,001 करोड़ रुपये से 31.5% बढ़कर 4,292 करोड़ रुपये हो गया। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि NALCO की पांचवीं एल्युमिना रिफाइनरी का समय पर विस्तार और चालू होना ग्रोथ ड्राइवर होगा। इसकी क्षमता वित्त वर्ष 2027 तक 10 लाख टन प्रति वर्ष (MTPA) बढ़ाने की योजना है।
लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, 4 कारण जो मार्केट को खींच रहे हैं नीचे
आगे की चाल
शेयर की लंबी अवधि की चाल भी काफी प्रभावशाली रही है। NALCO के शेयरों ने 2025 में लगभग 50% का रिटर्न दिया था और 2026 में अब तक 11% बढ़ चुके हैं। तकनीकी रूप से देखें तो यह शेयर अपने 5-दिन से लेकर 200-दिन तक के सभी आठ प्रमुख सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 85.5 पर है, जो एक बहुत मजबूत ओवरबॉट स्तर माना जाता है।












