अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस श्रेयस तलपड़े के पास फिल्मों के अलावा टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी खूब एक्सपीरियंस है। वो हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों तक में काम कर चुके हैं। अब वो कुछ महीनों के लिए एक शो में कैद होकर टीवी पर दिखने वाले हैं।
श्रेयस ने शो के लिए भरी हामी!
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस तलपड़े ने ‘बिग बॉस मराठी सीजन 6’ के लिए हामी भर दी है। हालांकि, अभी मेकर्स या एक्टर की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
श्रेयस के यादगार किरदार
श्रेयस तलपड़े ने कई सारे यादगार किरदार निभाए हैं। इनमें 2007 में रिलीज ‘ओम शांति ओम’ फिल्म भी है, जिसमें वो शाहरुख खान के दोस्त पप्पू बने थे। इसके अलावा वो ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ में कॉमेडी रोल में नजर आए। उन्होंने ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन के किरदार को आवाज दी है।
2026 में रिलीज होंगी फिल्में
श्रेयस की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो उनके पास 2026 में कई फिल्में हैं, जो रिलीज होंगी। इनमें ‘आजाद भारत’, ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ है। टीवी की बात करें तो वो 2025 से ही ‘Chal Bhava Citit’ होस्ट कर रहे हैं। वो 2024 में Zindaginama वेब सीरीज में नजर आएंगे। इसके अलावा उन्होंने ‘मुफासा: द लायन किंग’ में तिमॉन के किरदार को भी आवाज दी है।














