राहुल गांधी की निगरानी करती है केंद्र सरकार
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय दूतावास के लोग न सिर्फ राहुल गांधी की निगरानी करते हैं बल्कि कई बार तो बड़े विदेशी नेताओं को उनसे मिलने से भी रोकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के विदेश यात्रा अचानक नहीं होती, बल्कि महीनों पहले ही तय हो जाता है।
जर्मनी में थी अलायंस की एक मीटिंग में
सैम पित्रोदा ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी जर्मनी में प्रोग्रेसिव अलायंस की बैठक थी, जिसमें करीब 110 देशों की डेमोक्रेटिक पार्टियां शामिल होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसे बड़े देश में हर वक्त कुछ न कुछ अहम तो होता ही रहता है। चाहे वो पार्लियामेंट हो या दे श का कोई और हिस्सा ही क्यों न हो, इसलिए टाइमिंग को लेकर हमेशा सवाल उठते रहेंगे।
सच तो सच देश में बोलो या विदेश में
राहुल गांधी पर विदेश जाकर भारत विरोधी बयान देने के आरोपों का जवाब देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि आज के जमाने में जो आप भारत में कहते हैं वही इंटरनेशनल हो जाता है और जो बाहर कहते हैं वही नेशनल। उन्होंने आगे कहा कि सच देश में बोले या विदेश में सच तो सच होता है।
भारत में भी कही जाएगी ये बात
ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन ने कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि संस्थानों पर कब्जा हो रहा है, मीडिया मैनिपुलेटेड है और सिविल सोसाइटी को कमजोर किया जा रहा है , तो यह बात भारत में भी कही जाएगी और विदेश में भी।
,














