सना खान ने साल 2020 में कोविड काल के दौरान शोबिज छोड़ने का ऐलान किया था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा था कि वह मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अपने अल्लाह के आदेशों का पालन करना चाहती हैं। अब सना ने रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले और शादी के बारे में बात की।
सना खान ने बताया अपनी शादी का एक सीक्रेट
सना खान ने बताया, ‘जब हमारी शादी तय हुई, तो यह बात सीक्रेट रखी गई थी। मेरे पैरेंट्स के अलावा किसी को नहीं पता था। दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं पता था। जब मैं मेहंदी लगवा रही थी, तो मेहंदी लगाने वाली ने मुझसे दूल्हे का नाम पूछा। मैंने उससे कहा कि इसे खाली छोड़ दो, हम अगली बार लिख लेंगे।’
सना ने बताया क्यों लिया था इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला
सना खान ने फिर बताया कि उन्होंने शोबिज छोड़ने का फैसला क्यों और किससे प्रेरित होकर लिया था। वह बोलीं, ‘हालात ऐसे थे कि मेरी जिंदगी में बड़े बदलाव आ रहे थे। मैं सचमुच एक अलग इंसान बन रही थी। और यह मेरे पति की वजह से नहीं था, बल्कि यह मेरी अपनी इच्छा थी। उन्होंने ही मुझे इस दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया।’
क्या पति ने किया था सना खान का ब्रेनवॉश? दावे पर दिया ये जवाब
सना खान ने फिर उन रिपोर्ट्स पर बात की और उन यूजर्स को जवाब दिया, जो कह रहे थे कि सना का मुफ्ती अनस ने ब्रेनवॉश किया। वह बोलीं, ‘कोई भी आपको ब्रेनवॉश नहीं कर सकता। ऐसा कभी नहीं होता। मैं शांति चाहती थी। किसी इंसान को पैसा, शोहरत, नाम और सम्मान मिल सकता है, लेकिन आखिरकार, वह अंदरुनी शांति की तलाश में ही रहता है। कहते हैं कि जब आपके आसपास का माहौल ठीक नहीं होता, तो आपके फैसले भी गलत हो जाते हैं। समय के साथ, मैंने कुछ बातें सीखीं, और इसीलिए मैं उनके साथ अपने रिश्ते को इतनी अहमियत देती हूं। मैं पति से हमेशा कहती हूं कि मुझे उनसे बेहतर कोई नहीं मिल सकता था। यह वाकई एक मुश्किल फैसला था, लेकिन मैंने इसे स्वीकार कर लिया।’
सना खान का करियर, इन फिल्मों में आईं नजर
सना खान के करियर की बात करें, तो उन्होंने कई फिल्में की थीं, जिनमें सलमान खान स्टारर ‘जय हो’ के अलावा ‘वजह तुम हो’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और सीरीज ‘स्पेशल Ops’ शामिल है। इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। शोबिज छोड़ने के बाद सना ने 21 नवंबर 2020 को सूरत में मुफ्ती अनस सैइद से निकाह कर लिया था। अब वह दो बेटों की मां हैं।
मुफ्ती अनस सईद का बिजनेस, कितने अमीर?
मुफ्ती अनस सईद की बात करें, तो बताया जाता है कि इस्लामिक स्कॉलर के अलावा वह एक बिजनेसमैन भी हैं। न्यूज ट्रैक लाइव की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मुफ्ती अनस गुजरात के एक डायमंड बिजनेसमैन हैं। हीरों के व्यापार से दुनियाभर में उनकी हजारों करोड़ की कमाई है। भारत के अलावा उनकी विदेश में 50 करोड़ के आसपास की संपत्ति है। यह भी बताया जाता है कि मुफ्ती अनस का गुजरात में एक आलीशान महल भी है, जिसे उन्होंने 20 करोड़ में बनवाया।













