सना खान ने 21 नवंबर, 2020 को मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सैयद से शादी की। रश्मी देसाई के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ अपनी लव स्टोरी शेयर की। उन्होंने उन अफवाहों का खंडन किया जिनमें उन पर फिल्म जगत छोड़ने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया था और इन दावों को झूठा बताया। उन्होंने यह भी बताया कि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उनके दोस्तों ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था।
लोगों ने सना से बनाई दूरी
उन्होंने शेयर किया, ‘लोगो ने मुझसे दूरी बना ली जब उन्हें पता चला। तब मुझे एहसास हुआ कि ये तो झूठे रिश्ते थे, क्योंकि अगर सच्चे होते तो चाहे मैं ऐसी हूं या वैसी, मेरा साथ देते। शायद वो कुछ सोचते हों या ना सोचते हों, पर मुझे लगता था कि ये लोग मेरे टच में क्यों नहीं हैं।’
शादी के वक्त दूल्हे का नाम तक नहीं पता था
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब हमारी शादी तय हुई, तो यह पूरी तरह गुप्त थी। मेरे माता-पिता के अलावा किसी को नहीं पता था। दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं पता था। जब मैं मेहंदी लगवा रही थी, तो मेहंदी लगाने वाली ने मुझसे दूल्हे का नाम पूछा। मैंने उससे कहा कि इसे खाली छोड़ दें, हम अगली बार लिख लेंगे। हालात ऐसे थे कि मेरे जीवन में बड़े बदलाव आ रहे थे। मैं सचमुच एक अलग इंसान में बदल रही थी। और यह मेरे पति की वजह से नहीं था, यह मेरी अपनी इच्छा थी। उन्होंने ही मुझे इस दिशा में मार्गदर्शन दिया।’














