• Entertainment
  • सना खान ने शादी को सीक्रेट रखने के पीछे की बताई वजह, बोलीं- जिससे मेरा कोई मन न बदल दे

    ‘बिग बॉस सीजन 6’ में नजर आईं सना खान ने साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को टाटा-बाय-बाय कह दिया था। उन्होंने बताया था कि उन्होंने ये फैसला धर्म की राह पर चलने के लिए लिया था। हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और सेलेब्स के पॉडकास्ट में शिरकत करती रहती हैं। अब वह रश्मि


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बिग बॉस सीजन 6’ में नजर आईं सना खान ने साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को टाटा-बाय-बाय कह दिया था। उन्होंने बताया था कि उन्होंने ये फैसला धर्म की राह पर चलने के लिए लिया था। हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और सेलेब्स के पॉडकास्ट में शिरकत करती रहती हैं। अब वह रश्मि देसाई से शो में नजर आईं, जहां निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की है।

    सना खान ने 21 नवंबर 2020 को मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था और सबको चौंका दिया था। क्योंकि इस बारे में उन्होंने पहले कभी कोई जानकारी साझा नहीं की थी। गुपचुप तरीके से उन्होंने नए सफर की शुरुआत कर ली थी। अब रश्मि के पॉडकास्ट में बताया है कि अनस से शादी करने का फैसला लाइफ के सबसे बेस्ट डिसीजन्स में से एक है।

    सना खान ने अपनी शादी सीक्रेट क्यों रखी?

    सना ने कहा, ‘जब हमने शादी करने के बारे में फैसला किया तो ज्यादा लागों को नहीं बताया। मेरे परिवार के सदस्यों और कुछ और लोग इस बारे में जानते थे। मैं दिल से उनसे शादी करना चाहती थी। क्योंकि मेरे लिए शांति सबसे ज्यादा जरूरी थी लेकिन मैंने अपनी शादी की बात कई लोगों को नहीं बताई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कोई मेरा मन बदल दे।’

    सना खान ने किसी को नहीं बताया दूल्हे का नाम

    शादी के बारे में पूर्व एक्ट्रेस ने बताया, ‘हमारी शादी जब पक्की हुई तो ये टॉप सीक्रेट था। मेरे मम्मी-पापा के ्लावा किसी को भी इस बारे में पता नहीं था। यहां तक कि कोई दूल्हे का नाम तक नहीं जानता था। जब मैं मेंहदी लगवा रही थी तो मेंहदी वाले ने दूल्हे का नाम पूछा तो तो मैंने उससे वो जगह खाली छोड़ने के लिए कहा था कि बाद में लिख लेंगे।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।