फराह खान हाल ही में ‘द ट्रेटर’ से फेमस हुए यूट्यूबर पुरव झा से मिलीं। बातचीत के दौरान फराह ने पुरव से पूछा, ‘जब ‘मैं हूं ना’ रिलीज हुई थी, तब आप कितने साल के थे? शायद 3 साल?’ इस पर यूट्यूबर ने जवाब दिया, ‘हां, इतना ही होगा।’ जब फिल्म निर्माता ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म देखी है, तो पुरव ने तुरंत जवाब दिया, ‘हां, मैम! कितनी बार।’
फराह बोलीं- सबने मेरी बैंड बजा दी थी
इसके बाद फराह ने पूछा कि क्या उन्होंने अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ‘तीस मार खां’ देखी है? तो पुरव ने जवाब दिया, ‘अरे यार, क्या फिल्म है!’ ये सुनकर फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हाइलाइट है यार। अरे यार, तुम लोग कहां थे जब फिल्म रिलीज हुई थी? सबने मेरी बैंड बजा कर रख दी थी।’
‘तीस मार खां जनरेशन Z के बीच एक लीजेंड है’
मालूम हो कि फराह ने बीते दिनों जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर जाकर यूट्यूब व्लॉग बनाया था। तब फराह ने कहा था, ‘तीस मार खां जनरेशन Z के बीच एक लीजेंड है। उन्हें मेरी दूसरी फिल्मों की परवाह नहीं है। वे सोचते हैं कि (तीस मार खां) ही उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म है।’
लोग कहते थे- अभी आई ना लाइन पर
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है ‘तीस मार खां’ की रिलीज के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में सचमुच जश्न का माहौल था। मेरे साथ काम कर चुके लोग कह रहे थे, ‘अभी आई ना लाइन पर।’ हमारी इंडस्ट्री में, आपकी सफलता पर खुश होने से ज्यादा, लोग दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं।’














