• Entertainment
  • ‘सबने मेरी बैंड बजा दी थी’ फराह खान का फिर छलका दर्द, ‘तीस मार खां’ के बाद पड़े थे ताने

    फराह खान अब यूट्यूबर बन गई हैं। पर वो बॉलीवुड की फेमस फिल्ममेकर भी हैं। उन्होंने ‘मैं हूं ना’ से लेकर ‘ओम शांति ओम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। उनकी एक और फिल्म है ‘तीस मार खां’, जिसकी अक्सर चर्चा होती है। जब ये मूवी रिलीज हुई थी, तब फ्लॉप हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    फराह खान अब यूट्यूबर बन गई हैं। पर वो बॉलीवुड की फेमस फिल्ममेकर भी हैं। उन्होंने ‘मैं हूं ना’ से लेकर ‘ओम शांति ओम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। उनकी एक और फिल्म है ‘तीस मार खां’, जिसकी अक्सर चर्चा होती है। जब ये मूवी रिलीज हुई थी, तब फ्लॉप हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसे पसंद किया जाने लगा। खासतौर से ये जेन जी जेनरेशन को बहुत पसंद आई। अब फराह ने एक बार फिर इसके बारे में बात की है।

    फराह खान हाल ही में ‘द ट्रेटर’ से फेमस हुए यूट्यूबर पुरव झा से मिलीं। बातचीत के दौरान फराह ने पुरव से पूछा, ‘जब ‘मैं हूं ना’ रिलीज हुई थी, तब आप कितने साल के थे? शायद 3 साल?’ इस पर यूट्यूबर ने जवाब दिया, ‘हां, इतना ही होगा।’ जब फिल्म निर्माता ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म देखी है, तो पुरव ने तुरंत जवाब दिया, ‘हां, मैम! कितनी बार।’

    फराह बोलीं- सबने मेरी बैंड बजा दी थी

    इसके बाद फराह ने पूछा कि क्या उन्होंने अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ‘तीस मार खां’ देखी है? तो पुरव ने जवाब दिया, ‘अरे यार, क्या फिल्म है!’ ये सुनकर फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हाइलाइट है यार। अरे यार, तुम लोग कहां थे जब फिल्म रिलीज हुई थी? सबने मेरी बैंड बजा कर रख दी थी।’

    ‘तीस मार खां जनरेशन Z के बीच एक लीजेंड है’

    मालूम हो कि फराह ने बीते दिनों जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर जाकर यूट्यूब व्लॉग बनाया था। तब फराह ने कहा था, ‘तीस मार खां जनरेशन Z के बीच एक लीजेंड है। उन्हें मेरी दूसरी फिल्मों की परवाह नहीं है। वे सोचते हैं कि (तीस मार खां) ही उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म है।’

    लोग कहते थे- अभी आई ना लाइन पर

    उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है ‘तीस मार खां’ की रिलीज के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में सचमुच जश्न का माहौल था। मेरे साथ काम कर चुके लोग कह रहे थे, ‘अभी आई ना लाइन पर।’ हमारी इंडस्ट्री में, आपकी सफलता पर खुश होने से ज्यादा, लोग दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।