एनएचएआई पर कितना कर्ज?
NHAI पर कर्ज 2021-22 में सबसे ज़्यादा 3.5 लाख करोड़ रुपये हो गया था। 31 दिसंबर, 2025 तक यह कर्ज 2,35,947 करोड़ रुपये था। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “सरकारी पॉलिसी के तहत, NHAI ने 2023 से कोई लोन नहीं लिया है और तब से कर्ज की देनदारी लगभग 32 प्रतिशत कम हो गई है।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अपना कुल कर्ज कम करने के लिए NHAI ने 86,000 करोड़ रुपये की देनदारियों का प्री-पेमेंट किया है। इसमें से 50,000 करोड़ रुपये NSSF लोन था। अधिकारी ने कहा कि चालू वर्ष के लिए कोई खास टारगेट तय नहीं किया गया था, लेकिन कर्ज की देनदारी को 2,00,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने की योजना है।
कंपनी को कितनी हुई बचत?
शेड्यूल से पहले इस कर्ज को चुकाने से NHAI के कर्ज में भारी कमी आई है। बैंकों के साथ एक्टिव बातचीत की वजह से, NHAI पिछले दो सालों में इंटरेस्ट रेट को लगभग 80 बेसिस पॉइंट कम करके अपने इंटरेस्ट का बोझ कम कर पाया। इससे 3,500 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई।














