सरकार कर्मचारी डीडीए की इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और सैंपल फ्लैट्स भी देख सकते हैं। ये सभी फ्लैट नरेला के पॉकेट-9, सेक्टर ए 1 से ए4 में हैं। इसमें 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट्स शामिल हैं। स्कीम 31 मार्च 2026 को बंद हो जाएगी। 3बीएचके फ्लैट बुकिंग के लिए दस लाख, 2 बीएचके के लिए चार लाख और 1 बीएचके के लिए बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये है। सभी फ्लैट्स रेडी टु मूव हैं। डीडीए के मुताबिक डिमांड कम-अलॉटमेंट लेटर जारी होने के 60 दिनों में फ्लैट की पूरी कीमत देनी होगी। इसके बाद भी 30 दिन तक फ्लैट की कीमत दी जा सकती है, लेकिन इस पर 10 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज लगेगा।
बिना बिके 34 हजार फ्लैट्स ने बिगाड़ा DDA का बजट, देख लीजिए कहां-कितने फ्लैट्स हैं खाली?
कितनी है कीमत?
आमतौर पर फ्लैट बुक करवाने के 24 घंटों के अंदर डिमांड-कम-अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाता है। यह ऑनलाइन जारी होगा। इसकी जानकारी SMS और ईमेल के जरिए दी जाएगी। स्कीम में कुल 1168 फ्लैट्स हैं। 1 बीएचके के फ्लैट्स की कीमत डिस्काउंट के बाद 34.03 से 34.26 लाख रुपये, 2 बीएचके की कीमत 79.81 से 88.16 लाख रुपये और 3बीएचके की कीमत 1.14 से 1.27 करोड़ रुपये है।
इस योजना का मकसद सरकारी और PSU कर्मचारियों के लिए एक साथ रहने की जगह बनाना है। इससे वे एक ही इलाके में अपने पड़ोसियों के साथ रह सकेंगे। एक अधिकारी के मुताबिक डीडीए ने पहले भी सरकारी कर्मचारियों को डिस्काउंट रेट पर फ्लैट्स दिए हैं। लेकिन यह पहली बार है जब कुछ खास पॉकेट्स सिर्फ उनके लिए रिजर्व हैं।
दिल्ली का ड्राफ्ट मास्टर प्लान हुआ 4 साल लेट, कई प्रोजेक्ट अटके
मेट्रो सुविधा
नरेला में फ्लैट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए डीडीए कई कदम उठा रहा है। इनमें डीटीसी बस रूट बढ़ाना, फ्लैट्स को मिलाने की इजाजत देना और खरीदारों को फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर अलॉटमेंट देना शामिल है। नरेला में पुलिस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक हॉस्पिटल, डीटीसी टर्मिनल और एक एजुकेशन हब के लिए भी जमीन आवंटित की गई है। इस इलाके से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड-II पहले ही शुरू हो चुकी है। साथ ही रिठाला-नरेला मेट्रो को भी हरी झंडी मिल चुकी है।












