• Entertainment
  • सलमान खान की 18 फिल्मों पर लगा है ये टैग, जब दूसरे कलाकारों का दांव पर लगा था करियर

    सलमान खान की गिनती बॉलिवुड के सबसे कामयाब कलाकारों में होती है, जो कि पिछले 38 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अब से तीन दशक पहले मौजूदा दौर की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म (साढ़े सात करोड़ दर्शक) हम आपके हैं कौन से करोड़ों लोगों को दीवाना बना लेने वाले


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 27, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सलमान खान की गिनती बॉलिवुड के सबसे कामयाब कलाकारों में होती है, जो कि पिछले 38 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अब से तीन दशक पहले मौजूदा दौर की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म (साढ़े सात करोड़ दर्शक) हम आपके हैं कौन से करोड़ों लोगों को दीवाना बना लेने वाले सलमान का जलवा उनके चाहने वालों के बीच आज भी कायम है। इसका अंदाजा सिंगल स्क्रीन सिनेमा पर सीटियों के बीच उनकी फिल्म का पहला शो देखते हुए लिया जा सकता है। जानते हैं आज अपनी जिंदगी के 60 साल पूरे करने वाले सलमान की पर्सनैलिटी से जुड़ी छह खास बातें :

    बॉडी बिल्डर

    अपनी पहली चर्चित फिल्म मैंने प्यार किया में शर्ट उतारकर बॉडी दिखाने वाले सलमान खान ने इस सिलसिले को आज भी कायम रखा है। जबकि उनके एक्टिंग करियर के करीब चार दशक पूरे होने वाले हैं। कहा जाता है कि सलमान जब तक सिनेमा स्क्रीन पर शर्ट नहीं उतारते, तब तक उनके फैंस को तसल्ली नहीं होती। भाई का बॉडी बिल्डिंग का अंदाज कुछ ऐसा है कि उन्हें देखकर कई जेनरेशन ने बॉडी बनाना सीखा है। पिछले दिनों जब सलमान की फिटनेस पर सवाल उठे, तो उन्होंने सिक्स पैक अवतार में जोरदार वापसी की।

    कमजोर फिल्मों को भी भाईजान की खातिर देखने जाते हैं लोग

    सलमान की एक फिल्म का डायलॉग ‘दिल में आता हूं, समझ में नहीं’ काफी चर्चित है। देखा जाए, तो यह उनके और उनके फैंस के बीच के प्यार भरे रिश्ते को दिखाता है। जहां दूसरे कलाकारों की कमजोर कॉन्टेंट वाली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में पसीना छूट जाता है। वहीं सलमान की कमजोर मानी जानी फिल्में भी आसानी से 100 करोड़ कमा लेती हैं। यही वजह है कि उनके नाम पर 18 फिल्मों को 100 करोड़ क्लब में भेजने का रेकॉर्ड है। सलमान के फैंस उनकी अच्छी फिल्मों को सिर आंखों पर बिठाते हैं, तो कमजोर फिल्मों को भी भाईजान की खातिर देखने जाते हैं। यही नहीं, वह सबसे ज्यादा कैमियो करने वाले सितारों में शामिल हैं, जो कुछ कुछ होता है से लेकर अजब प्रेम की गजब कहानी, सन ऑफ सरदार और जीरो तक न जाने कितने कैमियो कर चुके हैं।

    दीवाना बनाने वाले सलमान खान

    अमेरिका की पीपल मैगजीन ने साल 2004 में सलमान खान को दुनिया के सातवें सबसे खूबसूरत इंसान का खिताब दिया था। वहीं लंदन, न्यूयॉर्क और दिल्ली के मैडम टुसाड म्यूजियम में सलमान खान के मोम के पुतले भी लगाए जा चुके हैं। लड़कियों को दीवाना बनाने वाले सलमान खान की गिनती इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम कलाकारों में होती है। उनके चॉकलेटी चेहरे पर जान देने वाली तमाम फैंस उस दौर में भी अपने कमरों में उनके पोस्टर लगाती थीं। इस बीच सलमान के रिलेशनशिप के चर्चे संगीता बिजलानी से लेकर ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ तक न जाने कितनी ऐक्ट्रेस के साथ रहे। लेकिन फीमेल फैंस आज भी कुंवारे सलमान खान की दीवानी हैं।

    मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों की चुपचाप मदद भी करते

    सलमान खान की गिनती ऐसे दिलदार इंसान के तौर पर होती है, जो ना सिर्फ अपने परिवार के लोगों की फिल्मों में काम करते हैं, बल्कि मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों की चुपचाप मदद भी करते हैं। सलमान अपने भाईयों अरबाज व सोहेल की फिल्मों में नजर आए, तो जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्मों में भी। वहीं उन्होंने अपने छोटे जीजा आयुष शर्मा को फिल्मी दुनिया में लॉन्च किया। इसके अलावा उनका बीइंग ह्यूमन संगठन बड़ी तादाद में जरूरतमंद लोगों की मदद करता है।

    पिछले डेढ़ दशक से टीवी से जुड़े हैं

    सलमान खान न सिर्फ बड़ी स्क्रीन के सुपरस्टार हैं, बल्कि पिछले डेढ़ दशक से वह भारत के सबसे चर्चित शो बिग बॉस को भी होस्ट कर रहे हैं। इस शो को उनसे पहले भी कई बड़े कलाकारों ने होस्ट किया, लेकिन जब से सलमान ने इसकी कमान संभाली, तब से वह ही बिग बॉय के पर्याय बन गए हैं। हालांकि इस बीच लोगों की पसंद में काफी बदलाव आया, लेकिन सलमान ने ओटीटी के दौर में भी बतौर बिग बॉस फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है।

    नाराजगी झेलना सामने वाले के लिए आसान नहीं

    सलमान का एक बेहद चर्चित डायलॉग ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’ उनकी पर्सनैलिटी को बयां करता है। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में दबंग इंसान के तौर पर जाना जाता है, जिसकी नाराजगी झेलना सामने वाले के लिए आसान नहीं होता। फिर चाहे वह शाहरुख खान के साथ लंबी चली कैंप वॉर हो या फिर विवेक ओबेरॉय समेत कई दूसरे कलाकारों का दांव पर लग गया करियर। यकीनन 300 करोड़ क्लब में तीन बार एंट्री करने वाले अकेले सुपरस्टार का जलवा अभी भी बदस्तूर कायम है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।