ट्रोलर्स की मानसिकता पर सवाल
भले ही सोशल मीडिया का एक वर्ग सारा की आलोचना कर रहा था, लेकिन एक बड़ा हिस्सा उनके समर्थन में भी मजबूती से खड़ा हुआ। कई यूजर्स ने ट्रोल करने वालों की छोटी मानसिकता पर कड़े सवाल उठाए और पूछा कि किसी के हाथ में बोतल देखकर उसे शराब मान लेना और उस पर निजी हमले करना कहां तक सही है? समर्थकों का तर्क था कि एक वयस्क महिला के रूप में सारा को अपने जीवन के निर्णय लेने का पूरा अधिकार है और उनके निजी विकल्पों को उनके पिता के करियर से जोड़ना बेमानी है। इस घटना ने एक बार फिर सेलिब्रिटी बच्चों के प्रति सोशल मीडिया के कठोर रवैये और उनकी निजता में अनावश्यक दखलअंदाजी को उजागर किया है।
सारा तेंदुलकर ने हमेशा से अपने पिता की छाया से बाहर निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाने पर जोर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाने के बारे में नहीं सोचा। सारा के भाई अर्जुन जहां गोवा के लिए घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं 27 वर्षीय सारा ने स्पष्ट किया कि क्रिकेट हमेशा उनके भाई का क्षेत्र रहा है।
वेलनेस के क्षेत्र में पिलेट्स एकेडमी के साथ नई शुरुआत
पेशेवर मोर्चे पर, सारा ने मुंबई के अंधेरी में Pilates Academy X Sara Tendulkar लॉन्च करके भारत के फिटनेस उद्योग में अपना पहला बड़ा कदम रखा है। अगस्त 2025 में खुला यह स्टूडियो दुबई स्थित एक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की शाखा है। सारा का मानना है कि फिटनेस केवल वर्कआउट या डाइट के बारे में नहीं, बल्कि जीवन में एक सही संतुलन बनाने के बारे में है। वह अपनी मेडिकल पृष्ठभूमि का उपयोग लोगों को शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से सचेत बनाने के लिए करना चाहती हैं। ट्रोलिंग के बावजूद, सारा का यह उद्यमी अवतार और उनकी स्पष्ट विचारधारा यह दर्शाती है कि वह अपनी मेहनत के दम पर सफलता की नई ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार हैं।














