यह फैसला आयात के रुझानों और देश के स्टील उत्पादकों पर इसके असर की गहराई से जांच के बाद लिया गया है। यह टैरिफ चीन, वियतनाम और नेपाल जैसे देशों से आने वाले स्टील पर लागू होगा। हालांकि, कुछ विकासशील देशों से होने वाले आयात को इस नियम से बाहर रखा गया है। इस आदेश में यह भी साफ किया गया है कि स्टेनलेस स्टील जैसे खास तरह के स्टील उत्पादों पर यह सुरक्षा शुल्क नहीं लगेगा।
Anti-Dumping Duty: अमेरिकी टैरिफ के बाद चीन से भरभरकर आ रही थीं ये दो चीजें, भारत ने लिया कड़ा एक्शन
क्यों लगाया टैरिफ?
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने इस मामले की जांच की। उसने आयात में हाल ही में अचानक, तेज और महत्वपूर्ण वृद्धि को देखते हुए तीन साल के लिए यह शुल्क लगाने की सिफारिश की थी। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने अप्रैल में भी इसी तरह के स्टील उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी सुरक्षा शुल्क लगाया था। यह नया कदम उसी का विस्तार है। स्टील मंत्रालय के अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि सस्ते और घटिया क्वालिटी के स्टील का अनियंत्रित आयात भारत के घरेलू स्टील उद्योग को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी वजह से सुरक्षा उपायों की जरूरत पड़ी है।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दुनिया भर में स्टील बाजार में व्यापार को लेकर तनाव बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील पर लगाए गए आयात शुल्क के कारण चीनी निर्यात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे देशों ने इस साल की शुरुआत में ही एंटी-डंपिंग शुल्क लगा दिए थे।
जापान को पीछे छोड़ भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, टैरिफ के साये में मिली रॉकेट सी रफ्तार
शेयरों में तेजी
सरकार के इस कदम के बाद स्टील कंपनियों के शेयरों में आज शानदार तेजी देखी गई। जिंदल स्टील, एनएमडीसी स्टील और सेल के शेयर 4.3% तक चढ़ गए। सेल का शेयर करीब 5 फीसदी तेजी के साथ 149.05 रुपये पर पहुंच गया जो इसका ऑल-टाइम हाई है। जिंदल स्टील 1,064.90 रुपये, एनएमडीसी स्टील 45.12 रुपये और सेल 147 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी पीछे नहीं रहे। ये 3.75% बढ़कर 1,153.35 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, जिंदल स्टेनलेस के शेयर 3.2% की उछाल के साथ 862.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। टाटा स्टील के शेयर भी 3% चढ़कर 181 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।













