एनरिक इग्लेसियस ने 22 दिसंबर को गर्लफ्रेंड अन्ना कोर्निकोवा के साथ ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया। फोटो में नन्हा सा बच्चा सो रहा है। उसके चेहरे की हल्की सी झलक दिख रही है। उसके बगल में एक प्यारा सा खिलौना भी रखा हुआ है। कैप्शन में अन्ना ने एनरिक को टैग करते हुए लिखा, ‘माई सनशाइन, 12.17.2025।’ हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि बच्चा बेबी गर्ल है या बेबी ब्वॉय। फैंस भी कॉमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि ये बेटा है या बेटी।
देखिए एनरिक का पोस्ट
पहले से तीन बच्चों के माता-पिता
एनरिक और अन्ना ने दिसंबर 2017 में जुड़वां बच्चों लूसी और निकोलस का वेलकम किया था। फरि जनवरी 2020 में उनकी बेटी मैरी का जन्म हुआ। मालूम हो कि दोनों 24 साल से साथ में हैं। 2001 में एनरिक के हिट गाने ‘एस्केप’ की शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हुआ था। तबसे ही दोनों साथ हैं।
‘शादी नहीं है जरूरी, अच्छा माता-पिता होना चाहिए बस’
साल 2012 में एनरिक ने ‘पैरेड मैगजीन’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके और अन्ना के लिए शादी प्रयॉरिटी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘शायद इसलिए कि मेरे माता-पिता का तलाक हो चुका है। मुझे नहीं लगता कि आप किसी से सिर्फ कागज के टुकड़े के आधार पर ज्यादा प्यार करते हैं। आजकल बिना शादी के बच्चे पैदा करना टैबू नहीं है। फर्क इससे पड़ता है कि आप एक अच्छे पैरेंट्स हैं, बस।’















