सुधा चंद्रन ने ‘बॉलीवुड बबल’ से बातचीत में भेदभाव के बारे में बात की। कहा, ‘मैं इस मामले में बहुत लकी हूं। मुझे कभी इंडस्ट्री में कोई भेदभाव मैंने नहीं देखा। मुझे लोगों ने दिल खोलकर एक्सेप्ट किया है और आ भी मुझसे उतना प्यार करते हैं और इतनी इज्जत मुझे मिलती है। कि मुझे कभी ऐसा लगता ही नहीं है कि मुझे कि मेरे साथ कभी भेदभाव हुआ है।’
सुधा चंद्रन हर रोल करना चाहती हैं
जब पूछा गया कि क्या कोई ऐसा रोल रहा, जो लगा हो करना चाहिए था लेकिन मिला नहीं। या खुद ही रिजेक्ट कर दिया हो। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जितने टीवी सीरियल्स देखती हू ना, जितने भी रोल्स हैं, चाहती हूं कि वो सारे मैं करूं। मैं बहुत सेल्फिश हूं इस मामले में। बहुत प्यार करती हूं सारे कैरेक्टर्स से। कुछ रोल से। मैं सोचती हूं कि यार ये रोल तो मुझे भी करना चाहिए। देखती हूं तो मुझे लगता है कि यार ये रोल मुझे क्यों नहीं मिला। वो आग मेरे अंदर धधक रही है।’
सुधा चंद्रन मेकअप के साथ मरना चाहती हैं
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वह और क्या करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘मेरा यही है कि मरते दम तक मेकअप मेरे चेहरे पर रहे। और अगर भगवान ने चाहा तो मेकअप के साथ मैं इस दुनिया से उठूं। उठना तो सबको है। लेकिन वही होता है ना कि अगर आपका मेकअप लगा है। घुंघरू है तो वो मौत हर किसी को नसीब नहीं होती।’
सुधा चंद्रन का एक्सीडेंट, पति और बच्चे
सुधा चंद्रन का जन्म 21 सितंबर 1965 को हुआ था। लेकिन जड़ें तमिलनाडु से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस ने मुंबई के ही कॉलेज से बीए और इकोनॉमिक्स में एमए की डिग्री हासिल की है। 16 की उम्र में उनका एक एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी और दाहिने पैर में गैंग्रीन होने की वजह से उसे काटना पड़ा था और फिर जयपुर से उन्होंने आर्टफीशियल पैर लगवाया था। जिस पर भी वह बढ़िया डांस करती हैं। वह एक एक्ट्रेस के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर रवि डांस से 1994 में शादी की थी। 31 साल की शादी में इनकी कोई संतान नहीं है।
सुधा चंद्रन के टीवी शोज
सुधा चंद्रन ने 1984 में ‘मयूरी’ से डेब्यू किया था, जो कि तेलुगू भाषा की मूवी थी। इसके बाग उन्होंने हिंदी और साउथ की तमाम फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा, ‘विष्णु पुराण’, ‘कशमकश जिंदगी की’, ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘कस्तूरी’, ‘माता की चौकी – कलयुग में भक्ति की शक्ति’, ‘नागिन-2’ जैसे कई दर्जन टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।













