सुधा चंद्रन ने बताया कि माता की चौकी से उनका वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोगों ने उनका मजाक उड़ाया और उल्टा-सीधा कहा। सुधा ने कहा कि वह किसी को भी सफाई देना और खुद को जस्टिफाई करना जरूरी नहीं समझतीं।
उड़ा मजाक तो सुधा चंद्रन ने दिया यह जवाब
सुधा चंद्रन ने ‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यहां किसी को सही ठहराने नहीं आई हूं। जीवन के प्रति मेरा अपना नजरिया है। मेरे कुछ ऐसे संबंध हैं, जिनका मैं सम्मान करती हूं। मुझे लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। जो मजाक उड़ाते हैं, अच्छी बात है, खुश रहें अपनी जिंदगी में। उन लाखों लोगों का क्या, जो इससे जुड़ सकते हैं और इसे महसूस कर सकते हैं? मेरे लिए वही अहम है।’
‘लोग क्या कहेंगे? इस बारे में कभी नहीं सोचा’
सुधा चंद्रन ने कहा कि वह उन पर सवाल उठाने वालों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। उन्होंने खुद अपना मुकाम और पहचान बनाई है। उन्होंने अभी तक अपनी जिंदगी गरिमा, सम्मान और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ जी है और आगे भी इसी तरह जीती रहेंगी। वह बोलीं, ‘मैंने अपने जीवन में कभी भी इस बारे में नहीं सोचा कि लोग क्या बोलेंगे। मेरे एक्सीडेंट के बाद भी लोगों ने कहा था कि क्या बेवकूफी कर रही हो तुम। लेकिन जब वही एक सक्सेस स्टोरी बन जाता है, लोग उसी के बारे में चर्चा करते हैं।’
सुधा चंद्रन होश खोतीं और दांतों से काटती आई थीं नजर
मालूम हो कि हाल ही कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिनमें सुधा चंद्रन माता की चौकी में खड़ी-खड़ी होश खोती नजर आईं। उन्होंने माता रानी के भजन गाए और क्लासिकल डांस भी किया था। कभी वह हाथ पर काट रही थीं। वहां मौजूद लोगों ने सुधा चंद्रन को कुर्सी पर बिठाया और उन पर फूल बरसाने लगे थे।














