सुनीता आहूजा को 17 दिसंबर को अपने पालतू कुत्ते के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यहां वह अंदर जातीं, उसके पहले पपाराजी ने उनको घेर लिया। उनसे बातें कीं। इस दौरान फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में उन्होंने तारीफ करते हुए कहा, ‘धुरंधर क्या पिक्चर थी यार। कमाल कर दिया अक्षय खन्ना ने यार, मजा आ गया। क्या सुंदर लग रहा है, क्या हैंडसम। कमबैक हो गया है उसका। मेरा फेवरेट।’
अक्षय खन्ना की जगह अक्षय कुमार बोल गईं सुनीता आहूजा
सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘रणवीर सिंह तो मेरा फेवरेट है। पर अब अक्षय कुमार भी… अक्षय खन्ना सॉरी। मस्त काम किया है। मजा आ गया पिक्चर देखकर।’ वहीं, उनका पालतू भी कैमरे को घूर रहा था तो उन्होंने कहा, ‘पिछले जनम में ये स्टार होगा।’ अब इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया और उनके पति के बारे में सवाल किया।
गोविंदा के कमबैक का लोगों ने पूछा सवाल
सुनीता से एक यूजर ने कमेंट में पूछा, ‘आपके हसबैंड का कमबैक कब होगा?’ एक ने हंसते हुए लिखा, ‘अक्षय कमार।’ एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘गोविंदा जी का भी अवतार में कमबैक हो जाएगा।’ एक यूजर ने लिखा, ‘गोविंदा का कमबैक होना बाकी है।’ एक ने लिखा, ‘गोविंदा का भी कमबैक करवाओ सुनीता जी।’















