खुशी मुखर्जी की सूर्यकुमार यादव वाले बयान पर सफाई
‘बालवीर’, ‘नादान’, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ जैसे शोज कर चुकीं खुशी मुखर्जी ने हाल ही सूर्यकुमार यादव के बारे में जो दावा किया था, उसके कारण वह लोगों के निशाने पर आ गई थीं। उन्हें यूजर्स सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे थे। इसके बाद खुशी को सफाई देने सामने आना पड़ा।
खुशी मुखर्जी बोलीं- हमारा रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं था, बस दोस्त थे
‘एनडीटीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में जब खुशी मुखर्जी से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘क्या हम दोस्तों की तरह बात नहीं कर सकते? हमारे बीच कोई ‘रोमांटिक रिश्ता’ नहीं था। मेरे बयान को गलत समझा गया और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।’ वहीं एक अन्य इंटरव्यू में खुशी ने कहा, ‘हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था। हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं। उस समय वह एक मैच हार गए थे, और इससे मुझे बहुत दुख हुआ था। बस इतना ही, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’
‘लोग मेरी चैट खोलकर इधर-उधर बांटने…’
खुशी मुखर्जी ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार यादव सिर्फ मेरे दोस्त थे। मैं किसी से भी जुड़ना नहीं चाहती। मैंने बस इतना ही कहा और कुछ नहीं बोला। जब लोग मेरी चैट खोलकर इधर-उधर बांटने लगते हैं, मेरा पासवर्ड चुरा लेते हैं, मेरा अकाउंट हैक कर लेते हैं और तरह-तरह की बकवास पोस्ट करने लगते हैं, तो मैं क्या कहूं?
खुशी मुखर्जी के इस दावे ने मचा दी थी सनसनी, हुआ बवाल
मालूम हो कि हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें खुशी मुखर्जी एक इवेंट में मीडिया को पोज दे रही हैं। तभी एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या वह कभी किसी क्रिकेटर को डेट करेंगी, और अगर हां, तो वह कौन होगा। खुशी ने तुरंत जवाब दिया कि वह किसी भी क्रिकेटर से अपना नाम नहीं जोड़ना चाहतीं और कई क्रिकेटर उनसे रिश्ता जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
खुशी ने कहा था, ‘मैं किसी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहती, क्योंकि मेरे पीछे बहुत सारे क्रिकेटर थे। कौन है वो क्रिकेटर- सूर्यकुमार यादव मुझे बहुत मैसेज करते थे. लेकिन अभी हमारी ज्यादा बातचीत नहीं होती है।’ इसी को देख कई यूजर्स खुशी मुखर्जी पर बरस पड़े थे। इसकी एक वजह यह भी है कि सूर्यकुमार यादव शादीशुदा हैं। साल 2016 में उनकी शादी हो गई थी। पत्नी देविशा शेट्टी अकसर स्टैंड से सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट करती नजर आती हैं। सूर्यकुमार भी इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।














