वायरल क्लिप में, सूर्या बच्चे के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। जन्मदिन का जश्न शुरू होते ही, एक्टर एक साल के बच्चे को सोने की एक छोटी सी चेन गिफ्ट करते हैं। क्लिप शेयर करते हुए, चार्विक के पिता ने स्टार की खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘दिग्गज अभिनेता सूर्या की ओर से कितना अद्भुत सरप्राइज! कितना प्यारा भाव है – मेरे बेटे चार्विक को उसके पहले जन्मदिन पर सोने की चेन गिफ्ट में देना। धन्यवाद, सूर्या सर। हम आपके हमेशा आभारी रहेंगे।’
नजरिया फहाद के साथ सूर्या की फिल्म
सूर्या जल्द ही अपनी अगली फिल्म में नजरिया फहाद के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्ममेकर्स ने पूरी कास्ट के साथ पूजा समारोह का आयोजन किया। फिल्म का निर्देशन जीतू माधवन करेंगे। इस खबर से उनके सभी फैंस बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। नजरिया फहाद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूजा समारोह की तस्वीरें शेयर कीं। नजरिया फहाद फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी।
‘करप्पू’ का टीजर रिलीज
सूर्या की आगामी फिल्म ‘करप्पू’ का भी टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म की घोषणा इसी साल जून में हुई थी। टीजर की शुरुआत सूर्या के दमदार अवतार से होती है। सीन्स लगातार बदलते रहते हैं। जून में ‘करप्पू’ का पहला पोस्टर जारी किया गया था।
‘करप्पू’ होगी दिवाली पर रिलीज?
सूर्या की फिल्म ‘करप्पू’ को ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने बनाया है और इसके लेखक एवं निर्देशक आरजे बालाजी हैं। जीके विष्णु ने स्क्रीनप्ले संभाला है और साई अभ्यंकर ने संगीत दिया है। आरजे बालाजी की पिछली सफल फिल्मों जैसे ‘मूकुथी अम्मन’ और ‘वीतला विशेषम’ को देखते हुए, इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं कि यह बेहतरीन कहानी देने में कामयाब होगी। इसे इस साल अक्टूबर में दिवाली के दौरान रिलीज करने की प्लानिंग है।















