सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले रहें सावधानी बरतें
IFSO डीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि अगर आप सेकंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो सतर्कता जरूर बरतें। कहीं फोन चोरी या अन्य अवैध गतिविधि से लिंक हो सकता है। सेकंड फोन खरीदा। अगर आईएमईआई नंबर किसी भी तरह के क्राइम से लिंक है कि तो उसकी जवाबदेही फोन खरीदने वाली की भी होगी। इसके लिए जरूरी सलाह है कि संचार साथी ऐप पर चेक कर लें। जब भी खरीदें तो आईएमईआई पर चैक जरूर कर लें। चोरी हुआ होगा या किसी वजह से है। इसके लिए आप सिंपल टिप्स से पता कर सकते हैं। पहले आप ceir.sancharsaathi.gov.in/ पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें। फोन का आईएमईआई नंबर डालें। यदि उस हैंडसेट का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि फोन चोरी का है। दूसरा तरीका मैसेज वाला है। आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें। यदि आपको अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें। इतना ही नहीं, आपके नाम पर किसी ने मोबाइल कनेक्शन ले रखा है या आपका फोटो लगा कर कोई मोबाइल कनेक्शन लिया गया है? या आपका मोबाइल फोन खो गया है और उसे आप ब्लॉक नहीं कर पा रहे हैं। यह भी आसान है।
बदल तो नहीं गया आपके मोबाइल का आईएमईआई का नंबर
अक्सर चोरी हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर टेंपर्ड कर दिया जाता है। जिसके बारे में खरीदार को पता नहीं रहता कि यह चोरी या लूट का है। इससे वह कानूनी शिकंजे के खतरे में आ सकता है। ध्यान रखें आईएमईआई मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स पर लिखा होता है। यह मोबाइल बिल/ रसीद पर होता है। इसके अलावा अपने मोबाइल से आप IMEI नंबर को *#06# डायल करके चेक कर सकते हैं। आईएमईआई नंबर मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा। अगर मोबाइल को ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट या पहले से यूज में दिखाता है तो उसे खरीदने से बचें















