बेहतरीन बिक्री की बदौलत सेल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी अपनी ग्रोथ बनाए रखी है। इस अवधि में कंपनी ने कुल 14.7 MT स्टील बेचा है। यह पिछले साल की समान अवधि के 12.6 MT की तुलना में लगभग 17% ज्यादा है। सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी सेल के स्टील की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इससे पता चलता है कि कंपनी का ग्लोबल मार्केट में दबदबा बढ़ रहा है।
Venezuela Oil Reserves: अमेरिका से पांच गुना ज्यादा तेल, फिर भी वेनेजुएला गरीब क्यों, सऊदी से भी बड़े ‘खजाने’ पर किस कंपनी का कंट्रोल?
महारत्न कंपनी है सेल
सेल एक ‘महारत्न’ सरकारी कंपनी है और देश की बड़ी स्टील उत्पादकों में से एक है। सेल की लगातार हो रही यह तरक्की उसकी बाजार में मजबूत पकड़, ग्राहकों की जरूरतों को समझने और बेहतरीन कामकाज को दर्शाती है। कंपनी ने बताया कि लगातार हो रहा यह सुधार सेल की मजबूत बाजार में मौजूदगी, ग्राहकों पर ध्यान देने वाली पहलों और बेहतरीन कामकाज को दिखाता है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह शानदार प्रदर्शन न केवल कंपनी को भारत में अग्रणी कंपनियों में शामिल करता है, बल्कि उम्मीद है कि यह इसे दुनिया की टॉप स्टील कंपनियों में भी ऊपर ले जाएगा।
शेयर में आई तेजी
सोमवार सेल के शेयर में तेजी आई। बीएसई पर यह शेयर 2.34% की बढ़ोतरी के साथ 150.85 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 2.58 की तेजी के साथ 151.20 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले कुछ समय से इस शेयर में तेजी बनी हुई है। एक महीने में इसमें करीब 14 फीसदी और एक साल में 35 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है।












