• Business
  • सेल ने बना दिया रेकॉर्ड, दिसंबर में बेचा 2.1 मिलियन टन स्टील, कैसे हुआ यह संभव?

    नई दिल्ली: सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने दिसंबर 2025 में बिक्री का नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस महीने 2.1 मिलियन टन (MT) स्टील बेचा, जो दिसंबर 2024 के 1.5 MT की तुलना में लगभग 37% ज्यादा है। यह दिसंबर महीने में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री है। कंपनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने दिसंबर 2025 में बिक्री का नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस महीने 2.1 मिलियन टन (MT) स्टील बेचा, जो दिसंबर 2024 के 1.5 MT की तुलना में लगभग 37% ज्यादा है। यह दिसंबर महीने में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री है। कंपनी ने हर तरह के उत्पादों और अलग-अलग बिक्री के तरीकों से यह कमाल किया है। साथ ही उन्होंने अपने स्टॉक को भी काफी कम किया है। ग्राहकों को समय पर स्टील पहुंचाने पर ध्यान देने की वजह से यह शानदार प्रदर्शन संभव हुआ है। हाल ही में सेल ने अपनी ब्रांडिंग पर भी खास ध्यान दिया है।

    बेहतरीन बिक्री की बदौलत सेल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी अपनी ग्रोथ बनाए रखी है। इस अवधि में कंपनी ने कुल 14.7 MT स्टील बेचा है। यह पिछले साल की समान अवधि के 12.6 MT की तुलना में लगभग 17% ज्यादा है। सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी सेल के स्टील की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इससे पता चलता है कि कंपनी का ग्लोबल मार्केट में दबदबा बढ़ रहा है।
    Venezuela Oil Reserves: अमेरिका से पांच गुना ज्‍यादा तेल, फिर भी वेनेजुएला गरीब क्‍यों, सऊदी से भी बड़े ‘खजाने’ पर किस कंपनी का कंट्रोल?

    महारत्न कंपनी है सेल

    सेल एक ‘महारत्न’ सरकारी कंपनी है और देश की बड़ी स्टील उत्पादकों में से एक है। सेल की लगातार हो रही यह तरक्की उसकी बाजार में मजबूत पकड़, ग्राहकों की जरूरतों को समझने और बेहतरीन कामकाज को दर्शाती है। कंपनी ने बताया कि लगातार हो रहा यह सुधार सेल की मजबूत बाजार में मौजूदगी, ग्राहकों पर ध्यान देने वाली पहलों और बेहतरीन कामकाज को दिखाता है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह शानदार प्रदर्शन न केवल कंपनी को भारत में अग्रणी कंपनियों में शामिल करता है, बल्कि उम्मीद है कि यह इसे दुनिया की टॉप स्टील कंपनियों में भी ऊपर ले जाएगा।

    शेयर में आई तेजी

    सोमवार सेल के शेयर में तेजी आई। बीएसई पर यह शेयर 2.34% की बढ़ोतरी के साथ 150.85 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 2.58 की तेजी के साथ 151.20 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले कुछ समय से इस शेयर में तेजी बनी हुई है। एक महीने में इसमें करीब 14 फीसदी और एक साल में 35 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।