• Business
  • सोने चांदी का भाव 7 जनवरी 2026: 4000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई चांदी, सोना 700 रुपये से ज्यादा गिरा, कितना रहा गया भाव?

    नई दिल्ली: बुधवार को सुबह-सुबह सोने और चांदी की कीमत धड़ाम हो गई। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी की चांदी में 4000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई। वहीं फरवरी डिलीवरी वाला सोना 700 रुपये से ज्यादा गिर गया। सोना तेजी के साथ खुला था, लेकिन कुछ देर बाद इनमें बड़ी गिरावट आ गई। वहीं चांदी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: बुधवार को सुबह-सुबह सोने और चांदी की कीमत धड़ाम हो गई। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी की चांदी में 4000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई। वहीं फरवरी डिलीवरी वाला सोना 700 रुपये से ज्यादा गिर गया। सोना तेजी के साथ खुला था, लेकिन कुछ देर बाद इनमें बड़ी गिरावट आ गई। वहीं चांदी गिरावट के साथ ही खुली। बुधवार सुबह 9:45 बजे सोने की कीमत 695 रुपये लुढ़क कर 1,38,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। वहीं चांदी 4,197 रुपये की गिरावट के साथ 2,54,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

    मंगलवार को सोना प्रति 10 ग्राम 1,39,083 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को यह मामूली तेजी के साथ 1,39,140 रुपये पर खुला। लेकिन यह तेजी बहुत देर तक नहीं रही। कुछ ही मिनट में इसमें गिरावट शुरू हो गई। वहीं चांदी मंगलवार को प्रति किलो 2,58,811 पर बंद हुई थी। बुधवार को यह गिरावट के साथ 2,57,599 रुपये पर खुली। बाद में इसमें और ज्यादा गिरावट आ गई।
    वेनेजुएला पर अमेरिकी एक्‍शन के बाद क्‍या भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे, सोने-चांदी पर कैसे असर होगा?

    फेडरल रिजर्व बैंक पर निगाहें

    इससे पहले के कारोबारी सत्र में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण दोनों धातुओं में तेजी आई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड पिछले सत्र में लगभग 3% की तेजी के बाद 0.6% गिरकर 4,469.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अब सभी की निगाहें फेडरल रिजर्व की ब्याज दर की दिशा पर संकेत देने वाले अमेरिकी पेरोल डेटा पर टिकी हैं।

    बाजार में बढ़ी बेचैनी

    तनाव को बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलंबिया, क्यूबा और मैक्सिको को अवैध ड्रग शिपमेंट के संबंध में कड़ी चेतावनी जारी की, जिससे बाजार में बेचैनी और बढ़ गई। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद स्विस अधिकारियों ने कथित तौर पर उसकी संपत्ति फ्रीज करने का आदेश दिया है, जिसे विश्लेषकों का मानना है कि यह सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश के प्रवाह को गहरा कर सकता है।

    कैसे करें सोने-चांदी में ट्रेड?

    एलकेपी सिक्योरिटीज के जितेन त्रिवेदी ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव के फिर से बढ़ने के कारण जोखिम की भावना सोने में अधिक आवंटन का पक्ष ले रही है, जिसमें अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की सीमा पार करने की खबरें और उसके नेतृत्व से जुड़े अलर्ट वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ा रहे हैं। ये घटनाएं सुरक्षित निवेश की मांग को मजबूत बनाए हुए हैं। निकट अवधि में सोने की कीमत में अस्थिरता रहने की उम्मीद है, लेकिन यह 1,37,000 रुपये और 1,42,000 रुपये के बीच कारोबार कर सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।