प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज अपने कोचिंग स्टाफ में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलॉक के होने से बहुत उत्साहित हैं। महाराज ने जियोस्टार प्रेस रूम में कहा, ‘यह प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मेरा पहला साल है। सौरव सर के साथ कुछ बातचीत हुई इसलिए मैं सच में बहुत उत्साहित हूं। आम तौर पर प्रिटोरिया में काफी रन बनते हैं इसलिए मुझे लगता है कि आप बल्लेबाजों को अपना काम करने देना चाहते हैं और एक गेंदबाज के तौर पर उससे निपटने के तरीके ढूंढना चाहते हैं। लेकिन यह सच में बहुत रोमांचक है। हमारे कोचिंग स्टाफ में खेल के कुछ दिग्गज हैं और प्रतियोगिता शुरू होने पर उनके ज्ञान और ऊर्जा से सीखने का इंतजार है।’
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि आगामी एसए20 टूर्नामेंट उन्हें अगले साल के टी20 विश्व कप से पहले मैदान पर समय बिताने का शानदार मौका देगा। पसली की चोट के कारण रबाडा हाल में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे पर नहीं खेल पाए थे लेकिन एमआई केपटाउन के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।
रबाडा ने कहा, ‘यह मैच खेलने और खुद को टी20 प्रारूप में ढालने का शानदार मौका है। हमने इस साल अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। तो हां, यह एक शानदार टूर्नामेंट होने वाला है। मुझे लगता है कि इस सत्र में टीमों ने बहुत अच्छा संतुलन बनाया है। पिछले तीन सत्र में प्रबंधन और टीम चुनने के लिए जिम्मेदार लोगों ने यह पता लगा लिया है कि दक्षिण अफ्रीका में अलग-अलग हालात में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या चाहिए।’














