• Technology
  • स्मार्ट टीवी की ये छोटी सी लाइट बताती है बहुत कुछ, इसके टिमटिमाने-झपकने का मतलब समझकर बढ़ा सकते हैं टीवी की लाइफ

    क्या आपने कभी अपने टीवी की पावर लाइट पर गौर किया है? हां वही छोटी सी लाइट जो बताती है कि टीवी को पावर सप्लाई मिल रही है या नहीं। हालांकि इस लाइट का काम सिर्फ यह बताना नहीं होता कि टीवी ऑन है या ऑफ। इसका झपकना, टिमटिमाना या रंग बदलना आपके टीवी के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 18, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    क्या आपने कभी अपने टीवी की पावर लाइट पर गौर किया है? हां वही छोटी सी लाइट जो बताती है कि टीवी को पावर सप्लाई मिल रही है या नहीं। हालांकि इस लाइट का काम सिर्फ यह बताना नहीं होता कि टीवी ऑन है या ऑफ। इसका झपकना, टिमटिमाना या रंग बदलना आपके टीवी के बारे में और भी बहुत कुछ बताता है।

    इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपका टीवी बैकग्राउंड में क्या कुछ कर रहा है और उसकी ओवरऑल हेल्थ कैसी है। वहीं इसके अलग-अलग पैटर्न नजरअंदाज करना भारी भी पड़ सकता है। बता दें कि टीवी की पावर लाइट के बारे में टीवी बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे कि सोनी या सैमसंग ने खुद ऐसी जानकारी दी है, जो कि एक यूजर को अपने टीवी के बारे में पता होनी चाहिए।

    चलिए फिर देर ना करते हुए समझते हैं कि आपके टीवी की पावर लाइट कब क्या कहती है और आप कैसे इसके जरिए अपने टीवी की हेल्थ बेहतर रख सकते हैं।

    अगर लगातार झपक रही है लाल लाइट

    अगर आपके स्मार्ट टीवी की पावर लाइट लगातार ब्लिंक कर रही है या झपक रही है, तो यह बताता है कि पावर सप्लाई या इंटरनल बोर्ड में किसी तरह की समस्या है। LG और Samsung के सपोर्ट फोरम के अनुसार,(REF.) अगर आपके घर में वोल्टेज की समस्या है और आप टीवी के साथ किसी तरह के स्टेबलाइजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो आपके टीवी की पावर लाइट बार-बार झपक कर चेतावनी देती है।

    टीवी ऑन करते हुए लाइट का जल्दी-जल्दी झपकना

    टीवी ऑन करते हुए लाइट का जल्दी-जल्दी झपकना

    सोनी के ऑफिशियल सपोर्ट पेज के अनुसार,(REF.) अगर टीवी ऑन करते समय पावर लाइट तेजी से झपकती है और उसके कुछ सेकंड बाद टीवी चालू हो जाता है, तो यह आमतौर पर सिस्टम के शुरू होने के प्रोसेस का हिस्सा होता है। हालांकि अगर यह झपकना ज्यादा देर तक चलता रहे और टीवी अटक जाए, तो समझ लें कि टीवी का सॉफ्टवेयर या प्रोसेसर दबाव में है। इसे आप कुछ इस तरह भी समझ सकते हैं कि बहुत सारी ऐप्स बैकग्राउंड में चलने की वजह से कोई अपडेट अटक गया है या टीवी के सॉफ्टवेयर को लोड होने में समस्या आ रही है।

    पावर लाइट का ऑन होना लेकिन स्क्रीन ब्लैक रहना

    पावर लाइट का ऑन होना लेकिन स्क्रीन ब्लैक रहना

    iFixit TV की वेबसाइट के अनुसार,(REF.) कई बार ऐसा होता है कि पावर लाइट नॉर्मल तरीके से जलती रहती है, लेकिन स्क्रीन पूरी तरह ब्लैक रहती है। इसके अलावा टीवी से किसी तरह की आवाज भी नहीं आती।

    ऐसा होने पर समझ लें कि टीवी की बैकलाइट या डिस्प्ले पैनल में शुरुआती खराबी है। इसे और बेहतर तरीके से चेक करने के लिए आप टीवी को ऑन करके स्क्रीन पर टॉर्च लगा कर देखें। अगर आपको हल्की इमेज दिखती है, तो पैनल नहीं बल्कि बैकलाइट खराब है। अगर इस समस्या को सही समय पर पकड़ लिया जाए, तो महंगे खर्च से बचा जा सकता है।

    तय पैटर्न में लाइट का ब्लिंक होना

    पावर लाइट का रंग बदलना

    पावर लाइट का रंग बदलना

    अगर आपके टीवी की पावर लाइट टीवी को बंद करने के बाद भी रंग बदलती रहती है, तो इसका मतलब होता है कि आपका टीवी पूरी तरह से रेस्ट मोड में नहीं जा पाया है। ऐसा अक्सर बैकग्राउंड अपडेट, ऐप सिंक या कैश क्लियर प्रोसेस चलने के दौरान होता है। ऐसे में आपको पावर लाइट का सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए या फिर टीवी को फिर से शुरू करे उसे सेटिंग्स पर जाकर पावर ऑफ करना चाहिए।

    इसके बाद अगर आप टीवी के प्लग को कुछ देर के लिए सॉकेट से निकाल देंगे, तो भी आपके टीवी की लाइफ काफी बढ़ सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।