बाबर की बेइज्जती पर तिलमिला गए पाकिस्तानी
स्टीव स्मिथ ने बाबर को सिंगल लेने से मना कर दिया जिसके बाद बासित अली ने बेहद घटिया बयान दिया है। बासित अली ने एक शो में कहा, ‘अगर आज बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते तो स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता।’ उन्होंने आगे कहा कि बाबर अपने खेल से वेल्यू डाउन कर रहे हैं, इसमें पाकिस्तान का नाम खराब नहीं हो रहा। बाबर आजम बिग बैश खेल रहे हैं और उनको सिडनी सिक्सर्स ने बुलाया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वहां नहीं भेजा।
स्मिथ ने सिंगल लेने से किया मना
मैच में सिडनी सिक्सर्स 190 रनों का पीछा कर रही थी। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर, जब बाबर आजम ने गेंद को लॉन्ग-ऑन की तरफ खेलकर एक रन के लिए दौड़े तो स्टीव स्मिथ ने उन्हें मना कर दिया। स्मिथ ने बाद में बताया कि वह उस समय ‘पावर सर्ज’ का इंतजार कर रहे थे। पावर सर्ज एक ऐसा समय होता है जब फील्डिंग टीम के केवल दो खिलाड़ी ही सर्कल के बाहर हो सकते हैं। स्मिथ इस मौके का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे।
इसके बाद जो हुआ वह देखने लायक था। अगले ओवर में, जब पावर सर्ज शुरू हुआ, तो स्टीव स्मिथ ने बॉलर रायन हैडली की गेंदों पर लगातार चार छक्के और एक चौका जड़ दिया। इस ओवर में कुल 32 रन बने, जो बीबीएल के इतिहास में किसी भी ओवर में बने सबसे ज्यादा रन हैं। इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 16 गेंदें बाकी रहते मैच जीत लिया।
हालांकि, इस मैच में एक और घटना हुई जिसने सबका ध्यान खींचा। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर, बाबर आजम ने नाथन मैकएंड्रयू की गेंद को अपनी ही गिल्लियों पर मार लिया और आउट हो गए। आउट होने के बाद बाबर आजम काफी निराश दिखे और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला बाउंड्री पर दे मारा।













