• International
  • हमास ने कबूली अबू ओबैदा की मौत, इजरायल ने किया था खात्मा, गाजा में आतंकियों का था पोस्टर बॉय

    तेल अवीव: हमास ने सोमवार को पहली बार कबूल किया है कि उसका पोस्टर बॉय और प्रवक्ता अबू ओबैदा इजरायली हमले में मारा गया है। ओबैदा को अगस्त के आखिरी में इजरायल ने मार गिराया था। हमास के मिलिट्री प्रवक्ता ने कहा कि अबू ओबैदा के अलावा कई दूसरे सीनियर नेताओं की इजरायली हमले में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    तेल अवीव: हमास ने सोमवार को पहली बार कबूल किया है कि उसका पोस्टर बॉय और प्रवक्ता अबू ओबैदा इजरायली हमले में मारा गया है। ओबैदा को अगस्त के आखिरी में इजरायल ने मार गिराया था। हमास के मिलिट्री प्रवक्ता ने कहा कि अबू ओबैदा के अलावा कई दूसरे सीनियर नेताओं की इजरायली हमले में मौत हुई है। अबू ओबैदा हमास के तथाकथित मिलिट्री विंग, इज्जदीन अल-कसम ब्रिगेड का प्रवक्ता था।

    इजरायली सेना ने मौत की पुष्टि की

    31 अगस्त को इजरायली सेना (IDF) और शिन बेट (इजरायली सुरक्षा एजेंसी) दोनों ने अबू ओबैदा की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन हमास ने अब तक इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की थी। आतंकी संगठन हमास ने मोहम्मद सिनवार, हखम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा, मुहम्मद शबाना और राद साद की मौत की भी पुष्टि की। नए प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उसने पिछले प्रवक्ता, जिसका कानूनी नाम हुथैफा समीर अब्दुल्ला अल-कहलाउट है, से “अबू ओबैदा” का उपनाम “विरासत में” लिया है, जिसका मतलब है “उपासकों का पिता”।

    हमास नेता का चुनाव

    यह घोषणा हमास के अंदर होने वाले नेतृत्व चुनाव की खबरों के सामने आने के तुरंत बाद हुई है। माना जा रहा है कि खलील अल-हय्या और खालिद मशाल इस दौड़ में सबसे आगे हैं। इजरायल ने हमास के प्रमुख इस्माइल हनियेह को 31 जुलाई 2025 को ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिराया था।

    अबू ओबैदा कौन था

    अबू ओबैदा अपने वीडियो में हमेशा लाल केफिया लपेटे रहता था। केफिया एक परंपरागत फिलिस्तीनी स्कार्फ है। ओबैदा अपने वीडियो में कुरान की आयत को हमेशा बैकग्राउंड में रखता था। वह हमास की सैन्य कार्रवाइयों और उससे जुड़ी जानकारियों को अपने समूह से जुड़े टेलिग्राम चैनल पर शेयर करता था। अबू ओबैदा को 2006 में अल कसम ब्रिगेड का प्रवक्ता बनाया गया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।