आइए 5 पॉइंट्स में आपको बताते हैं कि इस मुद्दे पर क्या हुआ है-
1. बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सेदारी की बाधाएं हटाएगी आईसीसी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के साथ बातचीत के बाद विस्तृत बयान जारी किया है। इसमें उसने कहा है कि आईसीसी ने दोहराया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का भाग लेना सुनिश्चित करेगा। पूरी तरह भागीदारी करने की राह में आ रही सभी बाधाएं दूर करने का भी आश्वासन दिया है। आईसीसी ने यह भी कहा है कि वह बीसीबी की तरफ से जताई गई सभी चिंताओं को दूर करने के लिए उसके साथ मिलकर काम करेगा। टूर्नामेंट की सुरक्षा से जुड़ी प्लानिंग में भी बांग्लादेश के सुझावों पर अमल किया जाएगा।
T20 World Cup 2026: आईसीसी ने बांग्लादेश को दिया 440 वोल्ट का करंट, भारत से बाहर मैच शिफ्ट करने की मांग ठुकराई
2. टीम की सुरक्षा को बताया अब भी सबसे बड़ी प्राथमिकता
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का कोई इशारा नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि टीम की सुरक्षा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। बोर्ड ने कहा,’हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता बांग्लादेश क्रिकेट की सुरक्षा, संरक्षा और भलाई है। इस पर हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’
मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान में IPL के नुकसान की होगी भरपाई? ‘भिखारिस्तान’ की औकात तो देख लीजिए
3. आईसीसी ने नहीं दिया है कोई अल्टीमेटम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को भी झूठा बताया गया है, जिनमें आईसीसी की तरफ से बीसीबी को वर्ल्ड कप में भाग लेने को लेकर अल्टीमेटम जारी करने का दावा किया गया है। बोर्ड ने कहा,’हम स्पष्ट रूप से ऐसे सभी दावों को निराधार और झूठा ठहरा रहे हैं। आईसीसी से हमें मिले कम्युनिकेशन में इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है।’
T20 World Cup Row: ‘मोटा रेवेन्यू खो दोगे’ बांग्लादेश क्रिकेट के पूर्व सेक्रेटरी की चेतावनी, भारत को दिया समर्थन
4. आईसीसी से पूरे समाधान के लिए लगातार संपर्क में
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि वे इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण और व्यवहारिक समाधान निकालना चाहते हैं। इसके लिए आईसीसी और संबंधित आयोजन अधिकारियों ( BCCI ) के साथ प्रोफेशनल लेवल पर बातचीत जारी रहेगी। यह कदम बांग्लादेश टीम की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सुचारू भागीदारी के लिए उठाया जा रहा है।
5. मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने पर भड़का था विवाद
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद तब भड़का था, जब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2026) से रिलीज कर दिया गया। रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा के चलते भारत में उसके खिलाफ जन भावनाएं उबाल पर हैं। इसके चलते लगातार रहमान को आईपीएल में नहीं खेलने देने की मांग हो रही थी। इसके बाद बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया था। इससे बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गए। इसके बाद ही बीसीबी ने भारत में खेलने पर अपनी टीम की सुरक्षा को खतरा बताते हुए मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग आईसीसी से की थी।














