• Technology
  • ‘हम वीपीएन को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन करेंगे नहीं’ पाकिस्तान में VPN क्यों बना बड़ा मुद्दा?

    पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने साफ कर दिया है कि देश में किसी भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को ब्लॉक नहीं किया गया है और ना ही भविष्य में ऐसा करने की कोई योजना है। बता दें कि सोमवार को नियामक की ‘वार्षिक रिपोर्ट’ पेश की गई। इस मौके पर PTA


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने साफ कर दिया है कि देश में किसी भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को ब्लॉक नहीं किया गया है और ना ही भविष्य में ऐसा करने की कोई योजना है। बता दें कि सोमवार को नियामक की ‘वार्षिक रिपोर्ट’ पेश की गई। इस मौके पर PTA के चेयरमैन Hafizur Rehman ने कहा कि अब तक किसी भी वीपीएन को ब्लॉक नहीं किया गया है और भविष्य में भी ऐसा कोई इरादा नहीं है। Express Tribune की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “हमने पहले भी कहा है और मैं इसे अभी दोहराता हूं। हम वीपीएन को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन हम नहीं करेंगे। आज तक, किसी भी वीपीएन को ब्लॉक नहीं किया गया है। VPN पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। आइये, पूरा मामला जानते हैं।

    शुरू किया वीपीएन रजिस्ट्रेशन

    बता दें कि महीनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि नियामक ने वीपीएन को पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर के बाद बढ़ा दी गई थी, लेकिन वीपीएन निलंबन के लिए नई समय सीमा की घोषणा नहीं की गई थी। सरकार ने चिंता व्यक्त की थी कि वीपीएन का उपयोग लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है। खासकर जब वे सोशल मीडिया या अन्य इंटरनेट प्लेटफार्मों पर गलत कंटेंट को एक्सेस करते हैं। पिछले हफ्ते, सरकार ने घोषणा की थी कि वह ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी और कंट्रोल में सुधार के लिए वीपीएन रजिस्ट्रेशन कर रही है। सरकार को विश्वास था कि इन प्रयासों से फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।

    यूट्यूब और फेसबुक होता है ज्यादा इस्तेमाल

    नवीनतम पीटीए आंकड़ों के अनुसार, देश की आधी आबादी दो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों फेसबुक और यूट्यूब का उपयोग करती है। ये दोनों प्लेटफॉर्म पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय बने हुए हैं, जिनमें 60 मिलियन से अधिक फेसबुक यूजर्स और 70 मिलियन से अधिक यूट्यूब दर्शक हैं। आंकड़ों से पता चला कि 70 प्रतिशत से अधिक यूजर्स पुरुष थे। टिकटॉक पाकिस्तान में एक और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके जनवरी 2024 तक 54.4 मिलियन यूजर्स थे, जिनमें से 78 प्रतिशत पुरुष थे। पीटीए के आंकड़ों के अनुसार, इंस्टाग्राम के 17.3 मिलियन यूजर्स थे, जिनमें 64 प्रतिशत पुरुष और 36 प्रतिशत महिलाएं थीं।

    पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वीपीएन का उपयोग गलत हाथों में पड़ सकता है और इसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। हालांकि, वीपीएन प्रोवाइडर अक्सर दावा करते हैं कि उनके प्रोडक्ट सुरक्षित और निजी उपयोग के लिए हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।