हेमा मालिनी ने राम कमल मुखर्जी की किताब ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में राज कपूर के साथ डेब्यू फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ की शूटिंग के दौरान की एक घटना को याद किया। उन्होंने बताया कि उन दिनों वह बांद्रा के एक छोटे से अपार्टमेंट में रहती थीं, जिसका इस्तेमाल कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया ड्रेस ट्रायल के लिए करते थे। इसके बाद उन्हें एक बंगले में रहने की जगह मिल गई, लेकिन वह बंगला ‘भूतिया’ माना जाता था।
हेमा मालिनी और ‘भूतिया’ बंगला
हेमा ने उसी किताब में बताया, ‘हर रात मुझे ऐसा लगता था जैसे कोई मेरा गला घोंटने की कोशिश कर रहा हो। मुझे सांस लेने में बहुत तकलीफ होती थी। मैं अपनी मम्मी के साथ सोती थी और उन्होंने देखा कि मुझे कितनी बेचैनी होती थी। अगर ऐसा सिर्फ एक-दो बार हुआ होता तो हम इसे इग्नोर कर देते, लेकिन यह हर रात होता था।’ इसके बाद ही उन्होंने मुंबई में अपना पहला अपार्टमेंट खरीदा।
हेमा मालिनी ने खरीदा पहला बंगला
उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है धरम जी कॉफी पीने आते थे, लेकिन तब मुझे यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मुझे उनसे प्यार हो जाएगा और मैं उनसे शादी कर लूंगी।’ एक्ट्रेस ने अपना पहला बंगला 1972 में खरीदा था, जब वह ‘सीता और गीता’ की शूटिंग कर रही थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, ‘यह पांच साल पुराना बंगला था जो एक गुजराती का था। हमने बाद में घर में कुछ और कमरे बनवाए। मुझे वह घर बहुत पसंद था क्योंकि उसके चारों ओर बहुत सारे पेड़ थे।’













