टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायली आर्मी (IDF) ने बताया है कि वेस्ट बैंक में हादसा हुआ है। हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ है। इजरायल का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर इस सप्ताह की शुरुआत में खराब मौसम के कारण वेस्ट बैंक के गुश एट्जियन इलाके में आपातकालीन लैंडिंग करते हुए क्षतिग्रस्त हो गया था। एक दूसरा हेलिकॉप्टर इसे उठाकर ले जाया जा रहा था, तभी यह जमीन पर गिर गया। इस घटना की जांच के लिए वायु सेना प्रमुख मेजर जनरल तोमर बार ने सैन्य जांच समिति के गठन का आदेश दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हादसा
रिपोर्ट के मुताबिक, गुश एट्जियन क्षेत्र से हेलिकॉप्टर को सुरक्षित निकालने के लि बचाव अभियान चलाया गया। बचाव अभियान के दौरान हेलिकॉप्टर को उठाया जा रहा था, तभी वह अचानक क्रेन से छूट गया और नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर को हिब्रू में यंशूफ यानी उल्लू कहा जाता है। यह इजरायली वायु सेना (IAF) के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनका इस्तेमाल परिवहन के अलावा सैन्य अभियानों के दौरान सैनिकों को उतारने और उठाने के लिए किया जाता है। इस हेलिकॉप्टर के लिए इस तरह की दुर्घटनाएं दुर्लभ हैं।
हादसे की होगी जांच
हादसे के बाद गठित सैन्य जांच समिति अब इस बात की जांच करेगी कि रेस्क्यू ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर को उठाने के दौरान क्या गलत हुआ था। जांच में हेलिकॉप्टर की स्थिति, बचाव अभियान की प्रक्रिया और मौसम की स्थिति जैसे पहलुओं पर गौर किया जाएगा।













