Motorola Razr Fold के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
CES 2026 से आ रही रिपोर्टों के अनुसार, मोटो रेजर फोल्ड को आम यूजर के नजरिए से तैयार किया गया है ताकि लोग इस डिवाइस के साथ जल्द एडजस्ट कर जाएं। इसके अलावा, यह प्रीमियम भी नजर आता है। जब यह फोन फोल्ड रहता है तब इसके बाहर 6.6 इंच की एक्सटरनल डिस्प्ले मिलती है, ताकि आप इसे किसी फोन की तरह इस्तेमाल कर पाएं। फोन को ओपन यानी अनफोल्ड करने पर 8.1 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले निकलकर आता है।
स्टायलस का भी सपोर्ट
कहानी यहीं खत्म नहीं हो रही। इस फोन के डिस्प्ले में प्रोडक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए मोटो ने ‘मोटो पेन अल्ट्रा स्टायलस’ यानी पेन का सपोर्ट भी जोड़ा है, जिससे आप इसे एक टैब की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। सैमसंग के बाद अगर कोई कंपनी स्मार्टफोन्स में एआई फीचर्स पर मेहनत कर रही है, तो वह मोटो है। मोटो ने अपने तमाम फोन्स में एआई का सिंपल इंटीग्रेशन किया है और अब मोटो फोल्ड में इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी है। कहा जाता है कि मोटो रेजर फोल्ड में एआई की मदद से नोटिफिकेशंस की समरी तैयार की जा सकेगी।
Motorola Razr Fold कैमरा
जानकारी के अनुसार, Motorola Razr Fold में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा यानी बैक साइड में तीन कैमरा मिलेंगे। इसके अलावा, 20 मेगापिक्सल का कैमरा अंदर वाले डिस्प्ले में और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बाहर वाले डिस्प्ले में लगाया गया है। डॉल्बी विजन वीडियाे रिकॉर्डिंग, स्टैबलाइजेशन और वीडियोज में सिनमैटिक क्वॉलिटी भी इस फोन की खूबियां बताई जा रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार, मोटो ने अपने पहले फोल्ड फोन की लॉन्च डेट नहीं बताई है। हालांकि इसे इसी साल लाए जाने की पूरी उम्मीद है।













