शुक्रवार, 2 जनवरी, MCX के पहले स्टॉक स्प्लिट की आधिकारिक ‘रिकॉर्ड डेट’ थी। यह कॉर्पोरेट एक्शन सितंबर 2025 से चर्चा में था। आज से कंपनी के शेयर एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मतलब है कि जिन लोगों ने 1 जनवरी या उससे पहले शेयर खरीदे थे, उन्हें ही स्प्लिट के बाद मिलने वाले अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। स्प्लिट के बाद MCX के शेयर अपनी इंट्राडे की सबसे निचली कीमत 2,192 रुपये से करीब 4% बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 2,277 रुपये पर पहुंच गए।
साल के आखिरी हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
कितने शेयर मिलेंगे?
स्प्लिट स्कीम के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बांटा गया है। अगर किसी निवेशक के पास स्प्लिट से पहले 10 शेयर थे, तो अब उसके पास 50 शेयर होंगे। शेयर की कीमत भी उसी हिसाब से एडजस्ट हो गई है। निवेश की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। लेकिन शेयर की कीमत कम होने से इसे खरीदना आसान हो जाएगा और स्टॉक में ज्यादा लोग ट्रेड कर पाएंगे।













