• Business
  • ₹150000000000 का नुकसान… विमान हादसे और हवाई क्षेत्र बंद होने से एयर इंडिया को लगेगी तगड़ी चपत

    नई दिल्ली: एयर इंडिया को इस साल भारी नुकसान होने की आशंका है। पिछले साल हुए एक बड़े विमान हादसे और हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से कंपनी की तरक्की रुक गई है। माना जा रहा है कि एयर इंडिया को 31 मार्च को खत्म हो रहे वित्तीय वर्ष में कम से कम 150


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: एयर इंडिया को इस साल भारी नुकसान होने की आशंका है। पिछले साल हुए एक बड़े विमान हादसे और हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से कंपनी की तरक्की रुक गई है। माना जा रहा है कि एयर इंडिया को 31 मार्च को खत्म हो रहे वित्तीय वर्ष में कम से कम 150 अरब रुपये (1.6 अरब डॉलर) का घाटा हो सकता है।

    यह घाटा इसलिए भी बड़ा है क्योंकि जून में हुए ड्रीमलाइनर विमान हादसे में 240 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे ने कंपनी की सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया। एयर इंडिया के मालिक (टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस) इस साल घाटे से उबरने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब यह संभव नहीं लग रहा है। पाकिस्तान ने भारत के साथ सैन्य झड़प के बाद अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था। इसकी वजह से एयर इंडिया को यूरोप और अमेरिका जाने के लिए लंबे रास्ते से उड़ान भरनी पड़ी, जिससे खर्च बढ़ गया।
    भारत की अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ से ज्यादा खतरनाक है यह चीज, गीता गोपीनाथ का इशारा किस तरफ?

    एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा साल

    यह साल भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए भी काफी उथल-पुथल भरा रहा। उड़ानों में देरी हो रही थी और एक दूसरी बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द कर दी थीं। इससे इस बाजार में सिर्फ दो बड़ी कंपनियों के होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। एयर इंडिया के प्रबंधन ने एक नई पांच साल की योजना बनाई थी, जिसमें तीसरे साल में मुनाफा होने की उम्मीद जताई गई थी। लेकिन बोर्ड ने इस योजना को खारिज कर दिया और कंपनी को और तेजी से सुधार करने के लिए कहा है।

    तीन साल में 322.1 अरब का घाटा

    बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Tofler के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एयर इंडिया ने पिछले तीन सालों में 322.1 अरब रुपये का घाटा उठाया है। पिछले साल अक्टूबर में ब्लूमबर्ग न्यूज ने खबर दी थी कि एयरलाइन ने कम से कम 100 अरब रुपये की नई मदद मांगी थी।

    यह लगातार बढ़ता घाटा दोनों मालिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। टाटा ग्रुप ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की तलाश शुरू कर दी है, जो कैम्पबेल विल्सन की जगह लेंगे। हालांकि, यह तलाश विमान हादसे की रिपोर्ट आने तक पूरी नहीं हो सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।