• Entertainment
  • ₹30 लाख में बनी ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म, बजट से 14,900% अधिक कमाई, डायरेक्टर को नहीं मिला एक भी अवॉर्ड

    भोजपुरी एक्टर-राजनेता मनोज तिवारी ने मुंबई में भारतीय राष्ट्रीय सिनेमा अकादमी (INCA) के भव्य शुभारंभ में भोजपुरी फिल्म को लेकर बड़ी बात कह दी। एक्टर ने अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी शुरुआती फिल्मों में से एक को बनाने में मात्र 30 लाख रुपये का खर्च आया था,यानी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    भोजपुरी एक्टर-राजनेता मनोज तिवारी ने मुंबई में भारतीय राष्ट्रीय सिनेमा अकादमी (INCA) के भव्य शुभारंभ में भोजपुरी फिल्म को लेकर बड़ी बात कह दी। एक्टर ने अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी शुरुआती फिल्मों में से एक को बनाने में मात्र 30 लाख रुपये का खर्च आया था,यानी कि उसका बजट 30 लाख ही था, लेकिन उसने 54 करोड़ रुपये कमाए, फिर भी डायरेक्टर और लेखक को कोई अवॉर्ड नहीं मिला।

    भोजपुरी एक्टर ने कहा, ‘मेरी एक भोजपुरी फिल्म 30 लाख रुपये के बजट में बनी थी और उसने 54 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन न तो निर्देशक को और न ही लेखक को कोई पुरस्कार मिला। विष्णु ने एक ऐसा मंच दिया जिसके माध्यम से हम सभी एक-दूसरे को जानने लगे और लोग भी हमें थोड़ा-बहुत जानने लगे। मुझे पूरा विश्वास है कि INCA एक बहुत बड़ा कदम है और इससे भी बड़ी सफलता हासिल करेगी।’

    कौन सी फिल्म की बात कर रहे थे मनोज तिवारी

    मनोज तिवारी की बात सुनने के बाद फैंस का कहना है कि वो फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ की बात कर रहे थे। ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसे लोगों का बेशुमार प्यार मिला। फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इसमें मनोज तिवारी के साथ रानी चटर्जी लीड रोल में थीं। इसने लगभग 54 करोड़ की कमाई की थी।

    मनोज तिवारी की हिट फिल्में

    मनोज तिवारी का फिल्मी करियर शानदार रहा है, जिसमें 2003 से 2016 तक कई फिल्में शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्में हैं, जो क्षेत्रीय सर्किट में हिट रहीं। उन्हें बड़ी सफलता 2003 में ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से मिली। बाकी भोजपुरी ब्लॉकबस्टर में ‘धरती कहे पुकार के’, ‘बंधन टूटे ना’, रानी चटर्जी के साथ ‘दामाद जी’, मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘भोले शंकर’, ‘राजा ठाकुर’, ‘इंटरनेशनल दरोगा’, ‘परमवीर परशुराम’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ शामिल हैं।

    मनोज तिवारी की बॉलीवुड फिल्में

    बॉलीवुड में, मनोज तिवारी को 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ – पार्ट 2 में उनके रोल के लिए खूब तारीफें मिलीं। इसके बाद ‘देश द्रोही’ (2008) में उनकी प्रेजेंस और शाहरुख खान की ‘फैन’ (2016) में एक कैमियो ने उन्हें और बड़ी पहचान दिलाई।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।