भोजपुरी एक्टर ने कहा, ‘मेरी एक भोजपुरी फिल्म 30 लाख रुपये के बजट में बनी थी और उसने 54 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन न तो निर्देशक को और न ही लेखक को कोई पुरस्कार मिला। विष्णु ने एक ऐसा मंच दिया जिसके माध्यम से हम सभी एक-दूसरे को जानने लगे और लोग भी हमें थोड़ा-बहुत जानने लगे। मुझे पूरा विश्वास है कि INCA एक बहुत बड़ा कदम है और इससे भी बड़ी सफलता हासिल करेगी।’
कौन सी फिल्म की बात कर रहे थे मनोज तिवारी
मनोज तिवारी की बात सुनने के बाद फैंस का कहना है कि वो फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ की बात कर रहे थे। ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसे लोगों का बेशुमार प्यार मिला। फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इसमें मनोज तिवारी के साथ रानी चटर्जी लीड रोल में थीं। इसने लगभग 54 करोड़ की कमाई की थी।
मनोज तिवारी की हिट फिल्में
मनोज तिवारी का फिल्मी करियर शानदार रहा है, जिसमें 2003 से 2016 तक कई फिल्में शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्में हैं, जो क्षेत्रीय सर्किट में हिट रहीं। उन्हें बड़ी सफलता 2003 में ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से मिली। बाकी भोजपुरी ब्लॉकबस्टर में ‘धरती कहे पुकार के’, ‘बंधन टूटे ना’, रानी चटर्जी के साथ ‘दामाद जी’, मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘भोले शंकर’, ‘राजा ठाकुर’, ‘इंटरनेशनल दरोगा’, ‘परमवीर परशुराम’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ शामिल हैं।
मनोज तिवारी की बॉलीवुड फिल्में
बॉलीवुड में, मनोज तिवारी को 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ – पार्ट 2 में उनके रोल के लिए खूब तारीफें मिलीं। इसके बाद ‘देश द्रोही’ (2008) में उनकी प्रेजेंस और शाहरुख खान की ‘फैन’ (2016) में एक कैमियो ने उन्हें और बड़ी पहचान दिलाई।














