• Business
  • ₹42 लाख सस्ती मिलेगी यह लग्जरी गाड़ी, अमेरिका के बाहर केवल भारत में होगी असेंबलिंग

    नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में अपने अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी मॉडल GLS Maybach का स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू करेगी। इसके साथ ही भारत अमेरिका के बाहर ऐसा एकमात्र देश बन जाएगा, जहां इस मॉडल की स्थानीय असेंबली की जाएगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी एवं सीईओ संतोष अय्यर का कहना


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में अपने अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी मॉडल GLS Maybach का स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू करेगी। इसके साथ ही भारत अमेरिका के बाहर ऐसा एकमात्र देश बन जाएगा, जहां इस मॉडल की स्थानीय असेंबली की जाएगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी एवं सीईओ संतोष अय्यर का कहना है कि वर्ष 2025 में भारत कंपनी के Maybach ब्रांड के लिए दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो गया है।

    उन्होंने कहा कि भारत में Maybach सीरीज के तहत GLS Maybach सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जिसे फिलहाल अमेरिका के अलबामा स्थित टस्कालूसा प्लांट से आयात किया जाता है। अय्यर के मुताबिक स्थानीय असेंबली शुरू होने के बाद इस मॉडल की कीमत घटकर 2.75 करोड़ रुपये रह जाएगी, जबकि अभी इसकी कीमत 3.17 करोड़ रुपये है।

    GST 2.0: सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका

    भारत टॉप 5 में

    उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में स्थानीय उत्पादन शुरू करने का मतलब अमेरिका में उत्पादन को बंद करना नहीं है। उन्होंने कहा, “अमेरिका में उत्पादन जारी रहेगा। भारत में असेंबली स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है।” चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के साथ भारत अब Maybach सीरीज वाले वाहनों के शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में शामिल है।

    कंपनी की 2026 की योजनाओं पर अय्यर ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस साल 12 नए मॉडल पेश करेगी। हालांकि, यूरो के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से लागत बढ़ी है, जिससे लक्जरी कार बाजार में वृद्धि इकाई अंक में ही रहने का अनुमान है। पिछले साल मर्सिडीज ने भारत में कुल 19,007 वाहनों की बिक्री की जो 2024 की तुलना में मामूली रूप से कम है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।