• Entertainment
  • ₹559 Cr की प्रॉपर्टी बेचने वाले जीतेंद्र की ₹16000000000 है नेट वर्थ! बेटे तुषार कपूर भी नहीं पीछे

    बॉलीवुड के दिग्गद एक्टर जीतेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर ने मुंबई में अपनी एक कमर्शियल (व्यावसायिक) संपत्ति को जापान के एनटीटी समूह की एक इकाई को 559 करोड़ रुपये में बेचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेट वर्थ 1500 से 1600 करोड़ के बीच है। उनके बेटे तुषार एक्टर हैं और बेटी एकता


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बॉलीवुड के दिग्गद एक्टर जीतेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर ने मुंबई में अपनी एक कमर्शियल (व्यावसायिक) संपत्ति को जापान के एनटीटी समूह की एक इकाई को 559 करोड़ रुपये में बेचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेट वर्थ 1500 से 1600 करोड़ के बीच है। उनके बेटे तुषार एक्टर हैं और बेटी एकता कपूर टीवी की फेमस प्रोड्यूसर हैं। तुषार की नेट वर्थ 90 से 100 करोड़ बताई जाती है। एकता भी 115 करोड़ की नेट वर्थ की मालकिन हैं।

    रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स के मंगलवार को शेयर किए गए रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट के अनुसार, एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स ने बालाजी आईटी पार्क में 30,195 वर्ग मीटर से अधिक जगह 559.24 करोड़ रुपये में तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी है। तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व तुषार कपूर और जीतेंद्र के पास है। रजिस्टेरशन 9 जनवरी 2026 को हुआ है।

    चांदीवली के IT पार्ट में थी प्रॉपर्टी

    दस्तावेजों के अनुसार, इसमें उपनगरीय चांदीवली में स्थित आईटी पार्क में एक डेटा सेंटर वाली ग्राउंड सहित 10 मंजिला इमारत ‘डीसी-10’ और साथ ही उससे सटे हुए चार मंजिला ‘डीजल जनरेटर’ ढांचे की खरीद शामिल है। सरकार के 2024 के प्रस्ताव के अनुसार, इस बिक्री पर कोई स्टांप शुल्क नहीं देना होगा। 5.59 लाख रुपये का मेट्रो उपकर अदा किया जा चुका है। सलाहकार ने बताया कि पिछले साल मई 2025 में एक 855 करोड़ रुपये का सौदा भी पंजीकृत किया गया था।

    जीतेंद्र की नेट वर्थ कितनी है?

    ‘सेलिब्रिटी नेट वर्थ’ वेबसाइट के अनुसार, जीतेंद्र की नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1600-1700 करोड़ रुपये के आसपास है। उन्होंने 60 से 80 के दशक में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और फेमस एक्टर रहे। उनकी इनकम के कई सोर्स हैं, जिनमें बालाजी टेलीफिल्म्स और प्रोडक्श, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स और अन्य निवेश शामिल हैं। उन्होंने अंधेरी में 855 करोड़ की प्रॉपर्टी बेची थी। अब चांदीवली में 559 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी की बिक्री की है।

    (भाषा इनपुट के साथ)

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।