रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स के मंगलवार को शेयर किए गए रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट के अनुसार, एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स ने बालाजी आईटी पार्क में 30,195 वर्ग मीटर से अधिक जगह 559.24 करोड़ रुपये में तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी है। तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व तुषार कपूर और जीतेंद्र के पास है। रजिस्टेरशन 9 जनवरी 2026 को हुआ है।
चांदीवली के IT पार्ट में थी प्रॉपर्टी
दस्तावेजों के अनुसार, इसमें उपनगरीय चांदीवली में स्थित आईटी पार्क में एक डेटा सेंटर वाली ग्राउंड सहित 10 मंजिला इमारत ‘डीसी-10’ और साथ ही उससे सटे हुए चार मंजिला ‘डीजल जनरेटर’ ढांचे की खरीद शामिल है। सरकार के 2024 के प्रस्ताव के अनुसार, इस बिक्री पर कोई स्टांप शुल्क नहीं देना होगा। 5.59 लाख रुपये का मेट्रो उपकर अदा किया जा चुका है। सलाहकार ने बताया कि पिछले साल मई 2025 में एक 855 करोड़ रुपये का सौदा भी पंजीकृत किया गया था।
जीतेंद्र की नेट वर्थ कितनी है?
‘सेलिब्रिटी नेट वर्थ’ वेबसाइट के अनुसार, जीतेंद्र की नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1600-1700 करोड़ रुपये के आसपास है। उन्होंने 60 से 80 के दशक में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और फेमस एक्टर रहे। उनकी इनकम के कई सोर्स हैं, जिनमें बालाजी टेलीफिल्म्स और प्रोडक्श, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स और अन्य निवेश शामिल हैं। उन्होंने अंधेरी में 855 करोड़ की प्रॉपर्टी बेची थी। अब चांदीवली में 559 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी की बिक्री की है।
(भाषा इनपुट के साथ)















