• Business
  • ₹760000000000 का निवेश… रियल एस्टेट में बना रेकॉर्ड, कहां से आया इतना पैसा?

    नई दिल्ली: भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में साल 2025 में खूब पैसा आया। संस्थागत निवेश 8.5 अरब डॉलर (करीब 76 हजार करोड़ रुपये) तक पहुंच गया, जो एक रेकॉर्ड है। यह उछाल साल के अंत में हुए बड़े सौदों और घरेलू निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के कारण आया। कोलिअर्स इंडिया (Colliers India) की रिपोर्ट के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में साल 2025 में खूब पैसा आया। संस्थागत निवेश 8.5 अरब डॉलर (करीब 76 हजार करोड़ रुपये) तक पहुंच गया, जो एक रेकॉर्ड है। यह उछाल साल के अंत में हुए बड़े सौदों और घरेलू निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के कारण आया। कोलिअर्स इंडिया (Colliers India) की रिपोर्ट के अनुसार यह पिछले साल की तुलना में 29% ज्यादा है। यह दिखाता है कि दुनिया भर में आर्थिक माहौल सुधरने और भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत रहने के कारण निवेशक भारत को एक स्थिर जगह मान रहे हैं।

    इस साल एक बड़ा बदलाव यह देखा गया कि घरेलू संस्थागत निवेशकों का दबदबा बढ़ा। उन्होंने पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा, यानी 4.8 अरब डॉलर का निवेश किया। यह कुल निवेश का 57% था। इससे पता चलता है कि भारतीय निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, क्योंकि उन्हें अच्छी क्वालिटी की प्रॉपर्टी, स्थिर कमाई और बाजार में ज्यादा पारदर्शिता दिख रही है। विदेशी निवेशकों का निवेश 16% घटकर 3.7 अरब डॉलर रह गया, लेकिन साल की आखिरी तिमाही में इसमें सुधार के संकेत मिले, जो बताता है कि विदेशी पैसा धीरे-धीरे वापस आ रहा है।
    140 करोड़ रुपये का एक फ्लैट, साल 2025 में बिक गए ऐसे 51 आलीशान मकान, किसने किया महंगा सौदा

    आगे कैसी रहेगी ग्रोथ?

    कोलिअर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक बादल यज्ञनिक ने कहा कि साल 2025 में भारतीय रियल एस्टेट में प्राइवेट इक्विटी निवेश एक नए शिखर पर पहुंच गया, जो कुल 8.5 अरब डॉलर रहा। साल की आखिरी तिमाही में रेकॉर्ड तोड़ निवेश हुआ। अकेले चौथी तिमाही 2025 में 4.2 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जो किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है। इससे लगता है कि इस सेक्टर में आगे और भी अच्छी खबरें आने वाली हैं।

    उन्होंने यह भी बताया कि ऑफिस सबसे ज्यादा पसंदीदा रहे, उसके बाद रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल संपत्तियों का नंबर आया। उन्होंने उम्मीद जताई कि साल 2026 में घरेलू पूंजी के बढ़ने और वैश्विक स्तर पर जोखिम लेने की क्षमता में सुधार के कारण संस्थागत निवेश और मजबूत होगा।

    चौथी तिमाही रही खास

    चौथी तिमाही बहुत खास रही, जिसमें 4.2 अरब डॉलर का निवेश आया। यह पिछले साल की समान तिमाही से दोगुना से भी ज्यादा था। बड़े और महत्वपूर्ण सौदों ने सालाना आंकड़ों को बढ़ाया। इनमें ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट का बेंगलुरु में 1.5 अरब डॉलर का ऑफिस सौदा और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट का मुंबई में 1 अरब डॉलर का ऑफिस सौदा शामिल है। इन सौदों से पता चला कि निवेशक बड़े पैमाने पर आय देने वाली ऑफिस संपत्तियों को टॉप शहरों में पसंद कर रहे हैं।

    ऑफिस सेक्टर सबसे आगे

    ऑफिस सेक्टर निवेश में सबसे आगे रहा। साल 2025 में इसमें 4.5 अरब डॉलर का निवेश आया। यह 2024 के मुकाबले लगभग दोगुना है और कुल संस्थागत निवेश का 54% है। यह उछाल बड़े शहरों में ग्रेड ए ऑफिस की लीजिंग में मजबूती और स्थिर, REIT (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) के लिए तैयार संपत्तियों में निवेशकों की बढ़ती रुचि के साथ हुआ। रेजिडेंशियल सेगमेंट दूसरा सबसे बड़ा निवेश गंतव्य बनकर उभरा। इस सेक्टर में 1.6 अरब डॉलर का निवेश आया। यह पिछले साल से 36% ज्यादा है और कुल निवेश का 18% है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।