• Entertainment
  • 0scar 2026 Nomination LIVE: ऑस्कर्स नॉमिनेशन का ऐलान, ‘होमबाउंड’ का इन फिल्मों के साथ कड़ा मुकाबला

    ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2026 यानी 98वें अकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय समयानुसार, नॉमिनेशंस का ऐलान शाम 7 बजे किया गया। नीरज घेवान की ‘होमबाउंड’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था। यह फिल्म भारत की तरफ से साल 2026 की ऑस्कर्स में आधिकारिक एंट्री के तौर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2026 यानी 98वें अकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय समयानुसार, नॉमिनेशंस का ऐलान शाम 7 बजे किया गया। नीरज घेवान की ‘होमबाउंड’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था। यह फिल्म भारत की तरफ से साल 2026 की ऑस्कर्स में आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजी गई थी। इस वक्त सभी भारतीयों की नजरें ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशन्स पर हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि ‘होमबाउंड’ जीत सकती है। फिल्म पहले ही टॉप-15 की लिस्ट में पहुंच चुकी है। देखने वाली बात यह होगी कि ‘होमबाउंड’ टॉप-5 में पहुंच पाती है या नहीं।

    ऑस्कर्स 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में ‘होमबाउंड’ का मुकाबला अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, फ्रांस की ‘इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, इराक की ‘द प्रेसिडेंट्स केक’, जापान की ‘कोकुहो’, जॉर्डन की ‘ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू’, नॉर्वे की ‘सेंटीमेंटल वैल्यू’, फिलिस्तीन की ‘फिलिस्तीन 36’, साउथ कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’, स्पेन की ‘सिरात’, स्विट्जरलैंड की ‘लेट शिफ्ट’, ताइवान की ‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’ और ट्यूनीशिया की ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’ जैसी फिल्मों से है।

    अगर ‘होमबाउंड’ इस बार ऑस्कर जीतती है, तो आमिर खान की ‘लगान’ के बाद यह पहली फिल्म होगी जो बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में जगह बनाएगी। पहले इस कैटिगरी का नाम ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ था। ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशंस को एक्टर डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन ने होस्ट किया। कहा जा रहा था कि कॉमेडियन और लेट-नाइट शो होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन इस बार सेरिमनी को होस्ट करेंगे। पिछले साल भी उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड्स की सेरिमनी होस्ट की थी और अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं।

    एक्टर्स डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन ने नॉमिनेशन्स का ऐलान किया। किसे किस कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है, देखिए लिस्ट:

    Oscars Awards 2026 Nominations List:

    Actress In A Supporting Role
    Elle Fanning (Sentimental Value)
    Inga Ibsdotter Lilleaas (Sentimental Value)
    Amy Madigan (Weapons)
    Wunmi Mosaku (Sinners)
    Teyana Taylor (One Battle After Another)

    Nominees for Live Action Short Film
    Butcher’s StainUTCHER’S STAIN
    Meyer Levinson-Blount And Oron Caspi
    A Friend Of Dorothy
    Lee Knight And Jams Dean
    Jane Austen’s Period Drama
    Julia Aks And Steve Pinder
    The Singers
    Sam A. Davis And Jack Piatt
    Two People Exchanging Saliva
    Alexandre Singh And Natalie Musteata

    Nominees for Original Score
    Bugonia
    Jerskin Fendrix
    Frankenstein
    Alexandre Desplat
    Hamnet
    Max Richer
    One Battle After Another
    Jonny Greenwood
    Sinners
    Ludwig Goransson

    Nominees For Makeup and Hairstyling
    Frankenstein
    Mike Hill, Jordan Samuel And Ciona Furey
    Kokuho
    Kyoko Toyokawa, Naomi Hibino And Tadashi Nishimatsu
    Sinners
    Ken Diaz, Mike Fontaine And Shunika Terry
    The Smashing Machine
    Kazu Hiro, Glen Griffinand Bjorn Rehebein
    The Ugly Stepsister
    Thomas Foldberg And Anne Catherine Sauerberg

    Nominees For Actress In A Supporting Role
    Elle Fanning
    Sentimental Value
    Inga Ibsdotter Lilleaas
    Sentimental Value
    Amy Madigan
    Weapons
    Wunmi Mosaku
    Sinners
    Teyana Taylor
    One Battle After Another

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।