इस फंड का बेंचमार्क बीएसई 100 टीआरआई (BSE 100 TRI) है और इसे वर्तमान में कार्तिकराज लक्ष्मणन (Karthikraj Lakshmanan) मैनेज कर रहे हैं। 31 दिसंबर 2025 तक इस फंड के पास 13,322 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह एक इक्विटी-ओरिएंटेड लार्ज-कैप फंड है, इसलिए इसमें बहुत ज्यादा रिस्क है। यह उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव को झेलने की क्षमता रखते हैं। म्यूचुअल फंड के निवेशकों को होगी बचत, SEBI लाया BER फॉर्मूला, जानें कैसे होगा फायदा
एकमुश्त निवेश का कैसा प्रदर्शन?
यूटीआई लार्ज कैप फंड ने अलग-अलग समय अवधियों में अलग-अलग प्रदर्शन किया है। इस फंड ने अक्टूबर 1986 में किए गए 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को आज करीब 2.71 करोड़ रुपये में बदल दिया है। यह लंबी अवधि के कंपाउंडिंग की ताकत का कमाल है।
एसआईपी का कैसा प्रदर्शन
अगर आपने इसमें एसआईपी के जरिए निवेश किया होता, तो भी बड़ा फंड बन गया होता। इसमें साल 2004 में एसआईपी शुरू हुई थी। ऐसे में दिसंबर 2004 से दिसंबर 2025 तक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करने पर कुल निवेश 25.30 लाख रुपये होता। लेकिन ब्याज मिलाकर यह रकम करीब 1.13 करोड़ रुपये हो चुकी होती। यानी एसआईपी के जरिए निवेश पर भी इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है।
पैसा कहां निवेश करता है फंड?
31 दिसंबर 2025 तक फंड का पोर्टफोलियो भारत की सबसे बड़ी और सबसे स्थिर कंपनियों की ओर झुका हुआ है। सबसे ज्यादा निवेश (33%) फाइनेंशियल सर्विसेज में है। इसके बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 11 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर में 7 फीसदी, तेल, गैस और उपभोक्ता ईंधन में 7 फीसदी और कंज्यूमर सर्विसेज में 6 फीसदी है।
फंड की टॉप स्टॉक होल्डिंग्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं।













