• Crime
  • 1.5 करोड़ का इंश्योरेंस, पत्नी ने मोड़ा मुंह और मां के आखिरी शब्द, दिल्ली ट्रिपल मर्डर की इनसाइड स्टोरी

    दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर से देश की राजधानी एक बार फिर से दहल गई है। 25 साल के यशवीर नाम के शख्स ने सोमवार को अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर डाला। खुद पुलिस थाने पहुंचकर यशवीर ने कहा कि उसने अपनी मां, छोटी बहन और भाई का कत्ल कर दिया


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर से देश की राजधानी एक बार फिर से दहल गई है। 25 साल के यशवीर नाम के शख्स ने सोमवार को अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर डाला। खुद पुलिस थाने पहुंचकर यशवीर ने कहा कि उसने अपनी मां, छोटी बहन और भाई का कत्ल कर दिया है। पुलिस के सामने खुद आकर किए इस कबूलनामे से हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन सवाल यही है कि आखिर यशवीर ने क्यों अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर डाला?

    दरअसल द‍िल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर में रहने वाले यशवीर लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। रोजाना घर में कलह रहती थी। इससे तंग आकर बीते रविवार को पत्नी घर छोड़ कर चली गई। इससे वह काफी आहत हो गया। वह पहले करीब पांच बार अलग-अलग वक्त पर आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। इस बार उसने परिवार का ही खात्मा करने का फैसला किया। सोमवार दोपहर को ट्रिपल मर्डर को अंजाम दे दिया। करीब तीन घंटे तक घर में रहने के बाद सीधे लक्ष्मी नगर थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया।

    5 बार खुद जान देने की कोशिश की

    पुलिस अफसरों के मुताबिक, यशवीर की शादी 2020 में हुई थी। वह करीब तीन साल से मंगल बाजार स्थित गली नंबर-7 में परिवार के साथ रह रहा था। इस दौरान नशे और जुए की वजह से वह आर्थिक तंगी में आ गया। इस वजह से परिवार में झगड़े होने लगे। यशवीर डिप्रेशन में रहने लगा। शादी के बाद उसने करीब पांच बार अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन बच गया। आरोपी ने

    मां ने कहा-मरना है तो पहले हमें खत्म कर दे

    पुलिस को बताया कि एक दिन पहले मां ने कहा था कि अगर मरना चाहता है तो पहले पूरे परिवार को खत्म कर दे। इसलिए सोमवार दोपहर को मां, बहन और भाई को नशीली चीज खिलाकर बेहोश किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

    1.5 करोड़ की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी

    पूछताछ में आरोपी यशवीर ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने 1.5 करोड़ रुपये की टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी थी, जिसकी किस्त भी नहीं भर पा रहा था। पॉलिसी लैप्स होने का खतरा मंडराने लगा था। इस वजह से भी वह काफी टेंशन में था। मां कह ही चुकी थी कि खुद मरने से पहले सभी को मार दे तो सोमवार सुबह धतूरे के बीज लेकर आया, जिन्हें लड्डू में मिला कर मां, बहन और नाबालिग भाई को खिला दिए। तीनों बेहोश हुए तो हत्या को अंजाम दे दिया। पेशे से ड्राइवर होने के बावजूद वह छह महीने से खाली था। मां धार्मिक प्रवृति की थी, जबकि छोटी बहन एक लैब में काम करती थी और भाई सातवीं में पढ़ता था।

    छह महीने पहले पिता छोड़ गए थे घर

    पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यशवीर की हरकतों से तंग आकर पिता करीब छह महीने पहले ही घर छोड़ गए थे। फिलहाल उनका परिवार से कोई कॉन्टेक्ट नहीं था। पुलिस आरोपी के पिता और घर छोड़ कर गई पत्नी का पता लगा रही है। इनके बारे में आरोपी यशवीर से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि दोनों के बयान लेकर पूरे मामले की असलियत सामने आ सके। आरोपी पर कर्ज होने की बात भी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।