• Crime
  • 13000 करोड़ के ड्रग मामले में ‘भूत’ की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, आखिर कौन है राणा तरणदीप

    तारीख 1 अक्टूबर..दिल्ली के महिपालपुर से 562 किलो कोकीन जब्त हुई। 10 अक्टूबर को रमेश नगर की एक दुकान से 208 किलो कोकीन मिली। सिलसिला यहीं नहीं रुका, 3 दिन बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर अंकलेश्वर में 5000 करोड़ की 518 किलो कोकीन हाथ लग गई। आखिर कौन है


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    तारीख 1 अक्टूबर..दिल्ली के महिपालपुर से 562 किलो कोकीन जब्त हुई। 10 अक्टूबर को रमेश नगर की एक दुकान से 208 किलो कोकीन मिली। सिलसिला यहीं नहीं रुका, 3 दिन बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर अंकलेश्वर में 5000 करोड़ की 518 किलो कोकीन हाथ लग गई। आखिर कौन है जो दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने पर तुला है?

    दिल्ली की स्पेशल सेल को 13,000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी के मामले में एक शख्स की तलाश है। एक कथित इंटरनेशनल ड्रग लॉर्ड का नाम सामने आया है-राणा तरणदीप। लेकिन दिक्कत यह है कि इस शख्स के नाम के अलावा अभी तक कुछ भी सुराग नहीं मिला है। यह कौन है, कहां रहता है, कहां से ऑपरेट कर रहा है? यहां तक कि इसका असली नाम यही है या कुछ और? इन सब सवालों के जवाब तलाशने में दिल्ली पुलिस जुट गई है।

    व्हाट्सएप चैट से मिला सुराग

    दिल्ली में जो ड्रग्स की खेप आ रही थी, उसमें दुबई के एक कार्टेल का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस को जांच के दौरान एक व्हाट्सएप चैट हाथ लग गई। इसमें सामने आया कि कोई राणा तरणदीप नाम का शख्स कोकीन की तस्करी में दुबई में बैठ ड्रग कार्टेल चला रहे बीरेंद्र बसौया उर्फ वीरू के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहा है। वो कोकीन को गुजरात में रिफाइन और प्रोसेस करने के निर्देश दे रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रह है कि तरणदीप उसका असली नाम है या नहीं।

    आवकार ड्रग्स कंपनी में काम करने वालों से संपर्क

    पिछले अक्टूबर में स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस अंकलेश्वर में ‘आवकार ड्रग्स’ नाम की कंपनी पर छापेमारी की थी। यह भी पता चला है कि तरणदीप इस कंपनी में काम करने वाले केमिस्टों के भी संपर्क में था। इस कंपनी में दुबई के रास्ते कोकीन यहां पहुंचती थी। यह ड्रग्स दक्षिण अमेरिका से मंगाई जाती और दक्षिण भारत के कई बंदरगाहों से होती हुई यहां पहुंचती। प्रोसेसिंग के बाद इसे दवा की शक्ल में गुजरात से बाहर भेज दिया जाता।

    दिल्ली-एनसीआर में ‘फार्मा सॉल्यूशंस सर्विसेज’ कंपनी के दवा पैकेट के रूप में ही यह ड्रग्स आई थी। इस मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक शख्स है मयूर देसाले, जो इस कंपनी में केमिस्ट था। यह शख्स तरणदीप से लगातार संपर्क में था और हर कोकीन के रंग से लेकर मात्रा तक अपडेट देता था। हैरानी की बात यह भी है कि गिरफ्तारी से महज 30 दिन पहले ही कंपनी में शामिल हुआ था। लेकिन तरणदीप से कॉन्टेक्ट पहले से ही था। एक और बात सामने आई है कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनमें से किसी ने भी तरणदीप को नहीं देखा है। तरणदीप एक और आरोपी अमित मसोरिया के भी संपर्क में था, जो बिचौलिए के तौर पर काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस इस मामले में 10,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।