स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने अपने बयान में क्या कहा?
स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘आईएसएल को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन आज सरकार, फुटबॉल फेडरेशन और मोहन बागान और ईस्ट बंगाल समेत 14 क्लबों ने एक बैठक की और हमने फैसला किया है कि आईएसएल 14 फरवरी से शुरू होगा। सभी क्लब इसमें भाग लेंगे।’ बता दें कि होम और अवे मैचों के आधार पर इस बार इंडियन सुप लीग में कुल 91 मैच खेले जाएंगे। वहीं आई-लीग में 55 मैच खेले जाएंगे।
एआईएफएफ के प्रेजिडेंट ने दिया बड़ा बयान
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रेजिडेंट कल्याण चौबे ने कहा, ‘आईएसएल के आयोजन के लिए 25 करोड़ रुपये का सेंट्रल पूल बनाया गया है। इसमें10 परसेंट फंड एआईएफएफ देगा और 30 परसेंट किसी कमर्शियल पार्टनर से आएगा। चूंकि अभी हमारे पास कोई कमर्शियल पार्टनर नहीं है, इसलिए एआईएफएफ भी इसमें अपना योगदान देगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कुल मिलाकर एआईएफएफ इंडियन सुपर लीग को 14 करोड़ रुरये और आई लीग को 3.2 करोड़ रुपये देगा, जब तक कमर्शियल पार्टनर नहीं मिलता।’ चौबे ने यह भी कहा है कि लीगों के मैनेजमेंट के लिए एक गवर्निंग काउंसिल बोर्ड बनाया जाएगा, जिसे सभी कमर्शियल डिसीजन लेने का अधिकार होगा।
बता दें कि 2014 में इंडियन सुपर लीग का आगाज हुआ था। इसमें विदेश के डेल पिएरो, डिएगो फॉर्लान और दिमितार बरबातोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेल चुके हैं। ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोबर्टो कार्लोस भी आईएसएल में खेल चुके हैं।














