सोमवार दोपहर 2 बजे डॉगकॉइन 0.1503 डॉलर (करीब 14 रुपये) पर कारोबार कर रही थी। पिछले 7 दिनों में इसमें 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। हालांकि 24 घंटे में इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट भी आई है। इसके बावजूद इस क्रिप्टो में निवेशकों की रुचि बनी हुई है। यह क्रिप्टो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की भी फेवरेट रही है।
बिटकॉइन के छक्के छुड़ा रही 13 रुपये की क्रिप्टोकरेंसी, 7 दिन में दिया 70% रिटर्न
एक हफ्ते में कितनी तेजी?
एक हफ्ते पहले डॉगकॉइन की कीमत 0.1268 डॉलर थी। अब यह 0.1503 डॉलर पर कारोबार कर रही है। ऐसे में इसने एक हफ्ते में 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं 1 जनवरी 2026 से इसमें जबरदस्त तेजी आई है। 31 दिसंबर 2025 को इसकी कीमत 0.1178 डॉलर थी। इसके बाद इसमें शानदार उछाल आया और आज 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे यह 0.1503 डॉलर पर थी। ऐसे में इसने इस साल यानी 2026 में अभी तक करीब 28 फीसदी की तेजी आई है।
एक साल में बड़ा नुकसान
इस साल डॉगकॉइन की तेजी ने निवेशकों को राहत की सांस दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह क्रिप्टो साल 2025 में निवेशकों का बड़ा नुकसान कर चुकी है। साल 2025 में इसकी कीमत 60 फीसदी से ज्यादा तक गिर गई थी। दिसंबर 2025 के आखिर में डॉगकॉइन की कीमत 0.1100 से भी नीचे आ गई थी। दिसंबर 2024 में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के दौरान इसमें शानदार उछाल आया था।
करोड़पति बना चुकी है यह क्रिप्टो
डॉगकॉइन क्रिप्टो में साल 2021 में जबरदस्त तेजी आई थी। उस समय इस क्रिप्टो ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया था। दिसंबर 2021 में एक डॉगकॉइन की कीमत 0.004493 डॉलर (करीब 41 पैसे) थी। कुछ ही समय बाद यानी मई 2021 की शुरुआत में यह क्रिप्टो 0.6358 डॉलर (करीब 57 रुपये) पर पहुंच गई थी। ऐसे में इसने करीब 5 महीनों में ही 14000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। यानी एक लाख रुपये के निवेश को 1.40 करोड़ रुपये में बदल दिया था।












