क्या 140 साल लंबा है वीडियो?
जब आप यूट्यूब पर इस वीडियो को देखने जाएंगे, तो आपको इसकी कुल अवधि 140 साल दिखेगी। हालांकि जैसे ही आप इसे प्ले करेंगे, तो यह टाइमिंग घटकर सिर्फ 12 घंटे रह जाती है। ऐसे में बिना किसी कंटेंट की यह वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रही है। वहीं कई यूजर्स हैं जो इसे यूट्यूब का टेस्ट वीडियो बता रहे हैं। हालांकि वीडियो की पूरी सच्चाई अभी भी सामने नहीं आई है।
रहस्यमयी है चैनल और वीडियो का बैकग्राउंड
140 साल लंबी इस वीडियो को रहस्यमयी बनाने वाली कई चीजें हैं जैसे कि इसका डिस्क्रिप्शन। इसमें कई अरबी से मेल खाते अक्षर लिखें हैं जिनका अनुवाद है “आओ, मुझसे नर्क में मिलो।” चैनल की प्रोफाइल के मुताबिक इस चैनल को नॉर्थ कोरिया से ऑपरेट किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस चैनल पर और भी दूसरे लंबे वीडियो मौजूद हैं, जिसमें 294 घंटे का वीडियो और 300 घंटे की लाइव स्ट्रीम भी मौजूद है। इन तमाम बातों के चलते लोगों का ध्यान इस वीडियो की ओर खिंचा जा रहा है।
आते रहे हैं अजीब वीडियो?
इस 140 साल लंबी वीडियो के अलावा भी लंबे वीडियो यूट्यूब पर आते रहे हैं। अगर बात करें सबसे लंबे रिकॉर्डेड वीडियो की तो इसका रिकॉर्ड 2011 में Jonathan Harchick के नाम है. जिन्होंने 596 घंटे का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था। इतना ही नहीं 23 दिन लंबे वीडियो और 5 सेकंड के वीडियो को 19 घंटे खींचने जैसे काम भी यूट्यूब पर पहले हो चुके हैं। बता दें कि इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर फिलहाल यह चर्चे भी हैं कि इतने लंबे वीडियो पर कितने विज्ञापन आते होंगे और इससे कितनी कमाई होगी। फिलहाल इस वीडियो से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब फिलहाल मिलना बाकी है।













