• Technology
  • 15 दिन में बदल जाएगा WhatsApp चलाने का तरीका, फरवरी से नया नियम, क्‍या 6 घंटे में लॉग-आउट का फैसला बदलेगी सरकार?

    15 दिन बाद WhatsApp चलाने का तरीका आपके लिए बदल सकता है। दरअसल नवंबर 2025 में सरकार की ओर से आदेश आया था कि WhatsApp जैसी तमाम मैसेजिंग ऐप्स को सिम बाइंडिग को लागू करना होगा। इसका मतलब है कि आप WhatsApp, Telegram और Signal जैसे ऐप्स तभी अपने फोन में चला सकेंगे, जब वह


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    15 दिन बाद WhatsApp चलाने का तरीका आपके लिए बदल सकता है। दरअसल नवंबर 2025 में सरकार की ओर से आदेश आया था कि WhatsApp जैसी तमाम मैसेजिंग ऐप्स को सिम बाइंडिग को लागू करना होगा। इसका मतलब है कि आप WhatsApp, Telegram और Signal जैसे ऐप्स तभी अपने फोन में चला सकेंगे, जब वह सिम कार्ड जिससे आपने ऐप में रजिस्टर किया है, आपके फोन में लगा होगा। इसे लागू करने के लिए तमाम टेक कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया था, जो फरवरी 2026 से अमल में आना है।

    ऐसे में अगर सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आता, तो अगले 15 दिन बाद आप ऐसा WhatsApp अकाउंट फोन में नहीं चला पाएंगे, जिसका सिम आपके फोन में न लगा हो।

    क्या है सिम बाइंडिंग?

    सिम बाइंडिंग का मतलब है कि अगर आप अपने फोन से वह सिम निकाल देते हैं जिससे आप WhatsApp या किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप को चला रहे हैं, तो वह ऐप चलना बंद हो जाएगा। इसका मतलब है कि अब WhatsApp जैसे तमाम मैसेजिंग ऐप कई डिवाइसेज पर बिना बार-बार वेरिफिकेशन के इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। फोन पर किसी भी मैसेजिंग ऐप को चलाने के लिए उस अकाउंट से जुड़ा सिम कार्ड फोन में जरूर होना चाहिए।

    इसके अलावा जो मैसेजिंग ऐप्स डेस्कटॉप वर्जन को सपोर्ट करती हैं, उन्हें हर 6 घंटे में सेशन को ऑटोमैटिक लॉग-आउट करना पड़ेगा। इसका मतलब है कि अगर आप काम के सिलसिले में WhatsApp को कंप्यूटर से लिंक करके इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हर 6 घंटे बाद कंप्यूटर पर WhatsApp को लिंक करना होगा।

    क्यों आया नया आदेश?

    इस फैसले के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस यानी कि DoT का कहना था कि कई फ्रॉड करने वाले लोग भारत के नंबर वाली सिम बाहर ले जाकर या इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देते हैं। बता दें कि अब तक WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म सिर्फ एक बार मोबाइल नंबर वेरिफाई करवाते हैं, इसलिए अपराधियों के लिए इसे कई अलग-अलग डिवाइसेज पर इस्तेमाल कर पाना आसान हो जाता था। ऐसा कहा जा रहा है कि सिम बाइंडिंग से इन अपराधियों तक पहुंचना आसान होगा।

    आप पर क्या असर पड़ेगा?

    Azad Hind नजरिया: अगर बात आनलाइन होने वाली धोखाधड़ी को रोकने और लोगों की प्राइवेसी की रक्षा की है, तो सिम-बाइंडिंग से फायदा हो सकता है। हालांकि अगर सुविधा को देखा जाए, तो इससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। सबसे पहले तो एक फोन पर अलग-अलग WhatsApp अकाउंट चला पाना नामुमकिन होगा। इसके अलावा उन लोगों को भी परेशानी होगी, जो अलग-अलग फोन में बिना उस अकाउंट का सिम डाले WhatsApp चलाते हैं, जिस नंबर पर WhatsApp अकाउंट बना है। इसके अलावा डेस्कटॉप वर्जन को हर 6 घंटे में ऑटोमैटिक तरीके से लॉग आउट कर देना भी प्रोफेशनल्स और काम काजी लोगों को परेशान कर सकता है।

    हालांकि देखना होगा कि सरकार सिम बाइंडिंग लागू करने के लिए कंपनियों को और मोहलत देती है या फैसले में किसी तरह का बदलाव करती है या नहीं?

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।