• Crime
  • 15 पिस्टल को लेकर भाइयों में हुआ घमासान, मारे गए 2 भाई, दिल्ली में हुए डबल मर्डर में बड़ा खुलासा

    दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दो भाइयों नदीम उर्फ चाचा फाड़ू (33) और फजील (31) के 15 दिसंबर देर रात हुए मर्डर में क्राइम ब्रांच ने दो शूटरों को अरेस्ट किया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गे असद अमीन (22) और हथियार सप्लायर सलीम पिस्टल के एजेंट मोहम्मद दानिश


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दो भाइयों नदीम उर्फ चाचा फाड़ू (33) और फजील (31) के 15 दिसंबर देर रात हुए मर्डर में क्राइम ब्रांच ने दो शूटरों को अरेस्ट किया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गे असद अमीन (22) और हथियार सप्लायर सलीम पिस्टल के एजेंट मोहम्मद दानिश उर्फ मल्ली (34) के पैरों में गोलियां लगी हैं। इनसे तीन पिस्टल, 11 कारतूस, छह खोखे और वारदात में इस्तेमाल स्कूटर बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों बदमाशों से पूरी साजिश और अन्य आरोपियों की जानकारी हासिल करने में जुटी है।

    डीसीपी (क्राइम) विक्रम सिंह के मुताबिक, दोनों वॉन्टेड बदमाशों की मूवमेंट बुधवार रात गाजीपुर पेपर मार्केट में होने का पता चला। द‍िल्‍ली पुल‍िस के एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की देखरेख में बनी इंस्पेक्टर सुनील कुंडू, एसआई गुंजन और एएसआई सतेंदर की टीम को देर रात दोनों स्कूटर में आते दिखे, जिन्हें सरेंडर के लिए कहा गया। लेकिन दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जो हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस और मोहित की बुलटप्रूफ जैकेट पर लगीं। जवाबी फायरिंग में असद और दानिश के पैरों में गोलियां मारी गई। दोनों गिरे तो पुलिस ने दबोच लिया।

    सलीम के 15 पिस्टल की रार में हुए मर्डर

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नदीम पिस्टल रिपेयरिंग का उस्ताद था। इसके पास सलीम के 15 पिस्टल थे, जिन्हें महफूज उर्फ बॉबी कबूतर मांग रहा था। नदीम के साथ पहले पिस्टल सप्लाई करने वाले असद ने 15 दिसंबर को नदीम-फजील के बड़े भाई को कॉल कर धमकी दी। शाम 5:00 बजे रिश्तेदार असद के घर जुटे, जो 15 पिस्टल लौटाने पर अड़ गया और मीटिंग का विडियो बना बॉबी को भेजा। नदीम ने रात 8:30 छह पिस्टल कबूतर के घर दे आया, लेकिन बाकी भी मांगे गए। नदीम ने बोला कि बेच दिए हैं और खरीदारों की डिटेल दे दी, जिनसे बात की गई तो उन्होंने लौटाने से इनकार करते हुए पैसे की डिमांड की। कबूतर समेत पांच बदमाशों ने देर रात दोनों की हत्या कर दी।

    अवैध हथियार सप्लाई का खुलासा

    पुलिस का दावा है कि अगस्त 2024 में सलीम पिस्टल को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया। इसने मृतक नदीम के अवैध हथियार सप्लाई करने का खुलासा किया। नदीम ने नवंबर 2024 में अरेस्ट होने पर दानिश मल्ली और महफूज कबूतर समेत कई नाम बताए। दानिश तब से फरार था, जो नदीम की हत्या की फिराक में घूमने लगा। साजिश के तहत 15 दिसंबर देर रात चौहान बांगर में पांच शूटर आधे घंटे तक घात लगाए बैठे रहे। नदीम और फजील वहां से गुजरे तो दोनों पर 50 से ज्यादा गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया।

    बांगर पर 5 केस

    चौहान बांगर का असद मृतक नदीम और फजील की बुआ का बेटा है। इस पर हत्या का प्रयास समेत पांच केस हैं। स्पेशल सेल ने असद को जीटीबी अस्पताल मर्डर में आरोपी अनस के साथ सितंबर 2024 को मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर के बाद भी पकड़ा था। आखिरी बार इस पर 12 जुलाई 2025 को गोकुलपुरी में जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था, जिसमें 29 अक्टूबर 2025 को जमानत मिली। दानिश ने एलएलबी की है, जो मकोका में वॉन्टेड महफूज उर्फ बॉबी शूटर उर्फ कबूतर का रिश्ते का भाई है। इस पर 2016 में डकैती-किडनैपिंग का केस दर्ज मिला है ।

    मार्केट खराब करने का भी था झगड़ा

    सीलमपुर का सलीम पिस्टल विदेश से हथियार मंगवा कर लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट समेत कई गैंग्स को बेचता था। ये जिगाना पिस्टल सबसे पहले तस्करी कर भारत लाने वालों में था। इसे 2018 में विदेशी हथियारों की खेप के साथ अरेस्ट किया गया था, जो जमानत मिलने के बाद विदेश भाग गया। अगस्त 2024 में नेपाल में पकड़ा गया, जिस पर दस से ज्यादा केस हैं। बॉबी कबूतर, इसका भाई इमरान और दानिश मल्ली जिस पिस्टल को तीन से साढ़े तीन लाख रुपये में बेचते हैं, उन्हें नदीम एक लाख रुपये में देने लगा था। इसे लेकर भी नदीम से इनकी तनातनी चल रही थी। सलीम पिस्टल को क्राइम ब्रांच ने अब 2019 में गैंगस्टर अब्दुल नासिर-हाशिम बाबा गैंग पर लगे मकोका में भी गिरफ्तार कर लिया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।