• Entertainment
  • 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म, शूटिंग पर 650kg दाल लेकर गए थे शशि कपूर के बेटे, 8 करोड़ था बजट

    शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन एक बार पृथ्वीराज कपूर के लाडले ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अजूबा’ को डायरेक्ट किया था, जो कि 1990 में आई थी। बताया जाता है कि ये फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। लेकिन ये बुरी तरह


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन एक बार पृथ्वीराज कपूर के लाडले ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अजूबा’ को डायरेक्ट किया था, जो कि 1990 में आई थी। बताया जाता है कि ये फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। लेकिन ये बुरी तरह फ्लॉप हुई थी क्योंकि ये आधा भी नहीं कमा पाई थी। अब उनके बेटे कुणाल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग रूस में हुई थी और वहां क्रू भारत से 650 किलो दाल लेकर गया था।

    पूजा भट्ट के साथ पॉडकास्ट में कुणाल कपूर ने पिता शशि कपूर की निर्देशित फिल्म ‘अजूबा’ की शूटिंग के बारे में बताया, ‘जब मैं वहां गया था तो मैं 650 किलो दाल लेकर गया था। हम अपना खाना खुद लेकर जाते थे। पापा सबको साथ लेकर गए थे तो हम कुल 200 लोग थे। और सभी बड़े किरदार निभाने वाले एक्टर्स क्लब क्लास में सफर करके आए और पूरी शूटिंग के दौरान वहीं रुके रहे। भले उनका काम सिर्फ 2 दिन का ही क्यों न हो, वो वहां 3 हफ्ते तक रहे। फिर आपको हैरानी होती है कि फिल्म का बजट इतना क्यों हो गया। (हंसते हुए)’

    कुणाल 650 किलो दाल लेकर गए थे रूस

    कुणाल ने बताया कि भारतीय क्रू मेंबर्स को रूस का खाना बहुत फीका और बोरिंग लगता था और उन्हें अपने देश के खाने की याद आती थी। ‘इसलिए हम अपना पूरा किचन, सारा सामान साथ लेकर गए।’ दिवंगत अभिनेता के बेटे ने बताया कि क्रू बहुत बड़ा था, जिन्होंने उस देश में लंबा समय बिताया था। इस दौरान कइयों की गर्लफ्रेंड्स बन गई थी। ‘मेरे ख्याल से याल्टा में हर किसी की गर्लफ्रेंड थी। इंडियन क्रू को वहां महिलाओं की बहुत अटेंशन मिली। उनके जाने पर कई लोगों के दिल टूटे और बहुत ड्रामा हुआ।’

    ‘अजूबा’ भारत में फ्लॉप और रूस में थी हिट

    बता दें कि ‘अजूबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ रुपये की कमाए थे। ये अपने समय की सबसे महंगी फिल्म थी जो भारत में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन रूस में हिट रही थी। इस मूवी से ही रूस की एक्ट्रेस अरियादना शेंगेलया ने डेब्यू किया था। लेकिन इस फिल्म को कई लोगों ने इसे एक कॉस्ट्यूम ड्रामा कहा था। फिल्म में डिंपल कपाडिया, ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, दारा सिंह, अमरीश पुरी, सईद जाफरी और अन्य कलाकार भी थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।