पूजा भट्ट के साथ पॉडकास्ट में कुणाल कपूर ने पिता शशि कपूर की निर्देशित फिल्म ‘अजूबा’ की शूटिंग के बारे में बताया, ‘जब मैं वहां गया था तो मैं 650 किलो दाल लेकर गया था। हम अपना खाना खुद लेकर जाते थे। पापा सबको साथ लेकर गए थे तो हम कुल 200 लोग थे। और सभी बड़े किरदार निभाने वाले एक्टर्स क्लब क्लास में सफर करके आए और पूरी शूटिंग के दौरान वहीं रुके रहे। भले उनका काम सिर्फ 2 दिन का ही क्यों न हो, वो वहां 3 हफ्ते तक रहे। फिर आपको हैरानी होती है कि फिल्म का बजट इतना क्यों हो गया। (हंसते हुए)’
कुणाल 650 किलो दाल लेकर गए थे रूस
कुणाल ने बताया कि भारतीय क्रू मेंबर्स को रूस का खाना बहुत फीका और बोरिंग लगता था और उन्हें अपने देश के खाने की याद आती थी। ‘इसलिए हम अपना पूरा किचन, सारा सामान साथ लेकर गए।’ दिवंगत अभिनेता के बेटे ने बताया कि क्रू बहुत बड़ा था, जिन्होंने उस देश में लंबा समय बिताया था। इस दौरान कइयों की गर्लफ्रेंड्स बन गई थी। ‘मेरे ख्याल से याल्टा में हर किसी की गर्लफ्रेंड थी। इंडियन क्रू को वहां महिलाओं की बहुत अटेंशन मिली। उनके जाने पर कई लोगों के दिल टूटे और बहुत ड्रामा हुआ।’
‘अजूबा’ भारत में फ्लॉप और रूस में थी हिट
बता दें कि ‘अजूबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ रुपये की कमाए थे। ये अपने समय की सबसे महंगी फिल्म थी जो भारत में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन रूस में हिट रही थी। इस मूवी से ही रूस की एक्ट्रेस अरियादना शेंगेलया ने डेब्यू किया था। लेकिन इस फिल्म को कई लोगों ने इसे एक कॉस्ट्यूम ड्रामा कहा था। फिल्म में डिंपल कपाडिया, ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, दारा सिंह, अमरीश पुरी, सईद जाफरी और अन्य कलाकार भी थे।














