उन्होंने पहले मैच में 61 गेंद में 80 रन बनाए। दूसरे में 57 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं अब बड़ौ दा के खिलाफ जुरेल ने कमाल कर दिया। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंद में 160 रन ठोके। जुरेल नाबाद रहे। उन्होंने 158.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे स्क्वाड में थे शामिल
24 साल के ध्रुव जुरेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्क्वाड में जरूर शामिल किया गया था। लेकिन, उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी स्क्वाड में उनको जगह मिल सकती है। जिस फॉर्म में जुरेल चल रहे हैं, हो सकता है उनको एक मौका भी मिल जाए। बता दें कि जुरेल अब तक भारत के लिए वनडे में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को 54 रन से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 369 रन बना डाले। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 160 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह ने भी 63 रन की पारी खेली। राज लिंबानी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
370 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 50 ओवर में 315 रन पर ऑल आउट हो गई और 54 रन से मैच हार गई। कप्तान क्रुणाल पंड्या ने बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। यूपी के लिए सर्वाधिक 3 विकेट जीशान अंसारी ने लिए।














